इलाहाबाद। खुद को सत्ताधारी पार्टी का कार्यकर्ता बताने वाले एक शख्स ने झूंसी थाने में पहले महिला दारोगा की पिटाई की, फिर दूसरे दारोगा की वर्दी फाड़ डाली। थाने के भीतर पुलिस के इकबाल को चुनौती मिलने पर सिपाहियों ने भी पिता-पुत्र की जमकर पिटाई की। इसके बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। (Jhunsi Police Station)
क्या है पूरा मामला?
- झूंसी थाना क्षेत्र के हवासपुर गांव निवासी ताराशंकर मिश्र खुद को सत्ता धारी पार्टी का कार्यकर्ता बताता है।
- उसका अपने पट्टीदार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।
- उसी प्रकरण में ताराशंकर सुबह अपने बेटे मनीष के साथ झूंसी थाने पहुंचा।
- वहां मौजूद दारोगा सुभाष यादव से शिकायत करने लगा।
- आरोप है कि ताराशंकर ने इसी दौरान अभद्र भाषा में बात करनी शुरू कर दी।
- इससे वहां मौजूद सिपाही ने विरोध किया तो उलझ गया और गाली-गलौज करने लगा।
- इतना ही नहीं उसने दारोगा सुभाष यादव का कॉलर पकड़ लिया तो महिला दारोगा ने बीच बचाव करना चाहा।
- इस पर महिला दारोगा को ताराशंकर ने थप्पड़ जड़ दिया और सुभाष की वर्दी फाड़ डाली।
- यह देख थाने में खलबली मच गई।
गुस्साए सिपाहियों ने जमकर की पिटाई (Jhunsi Police Station)
- गुस्साए सिपाहियों ने ताराशंकर और उसके बेटे को पकड़ लिया और फिर जमकर पीटा।
- इंस्पेक्टर झूंसी जीतेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी पिता पुत्र ने महिला सिपाही को पीटा।
- सुभाष की वर्दी फाड़ते हुए गाली-गलौज की।
- उसने खुद को एक पार्टी का कार्यकर्ता बताते हुए पुलिसकर्मियों को धमकी भी दी।
- फिलहाल सरकारी कार्य में बाधा, धमकी, गाली-गलौज की धाराओं में FIR दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
- आज अदालत में अभियुक्तों को पेश किया जाएगा।
शांति भंग में हो चुका है चालान
- पुलिस के मुताबिक ताराशंकर मिश्र का कुछ माह पहले भी जमीन को लेकर अपने पट्टीदारों से झगड़ा हुआ था।
- तब दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया गया था।
- इंस्पेक्टर झूंसी का कहना है विवादित जमीन की पैमाइश की जानी है।
- ऐसे में बिना राजस्व विभाग की टीम के यह काम पुलिस नहीं कर सकती है।
- ताराशंकर इसी काम के लिए आए दिन थाने आकर दबाव बनाता था और पार्टी का कार्यकर्ता बताकर धौंस जमाता था।
कुछ नेता पहले भी कर चुके थाने में हंगामा
- झूंसी थाने में जिस तरह की घटना हुई वह नई नहीं है।
- इससे पहले भी एक पार्टी के जिला स्तर के प्रभारी ने एक आरोपी को फर्जी फंसाने का आरोप लगाया।
- उन्होंने आरोप लगाते हुए जार्जटाउन थाने में दो घंटे तक हंगामा किया था।
- साथ ही पुलिस को सबक सिखाने की धमकी दी थी।
- जबकि एक अन्य नेता जानसेनगंज चौराहे पर चेकिंग के दौरान बेटे की बाइक पकड़े जाने पर बखेड़ा किया था।
- उसने चौराहे से लेकर कोतवाली थाने तक हंगामा किया था। (Jhunsi Police Station)