उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों से परेशान होकर एक युवक रविवार सुबह पानी की टंकी पर चढ़ गया। पानी की टंकी पर चढ़कर पीड़ित ने जमकर हंगामा काटा। टंकी पर युवक के चढ़ने से वहां हड़कंप मच गया और प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को घंटों मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह नीचे उतरने को एकदम तैयार नहीं था। पुलिस काफी मशक्कत कर युवक को नीचे उतारने का प्रयास कर रही थी। जब घंटों बाद युवक नीचे उतरा तो पुलिस और अधिकारियों ने राहत की सांस ली। युवक के टंकी पर चढ़ने से आसपास भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। युवक टंकी से कूदकर आत्महत्या करने की बात कह रहा था। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की तफ्तीश में जुटे हुए थे।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ग्राम पंचायत में घपलों की सूचना नहीं देने पर हाई वोल्टेज हंगामा [/penci_blockquote]
जानकारी के अनुसार, घटना माधौगंज की है। यहां बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम रहुला निवासी देशराज पुत्र मोतीलाल ग्राम सभा में हुए विकास कार्यो का सूचना अधिकार मागा था। 6 महीने से लगातार सूचना के अधिकार के तहत सूचना न मिलने से छुब्ध होकर पीड़ित ने 31 दिसम्बर 2018 को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर खुली चुनौती देते हुए कहा था यदि 15 दिन में सुचना अधिकार न मिला तो मैं 13 जनवरी को आत्मदाह कर लूँगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शाशन प्रशाशन की होगी। पूर्व में दी गयी सूचना के अनुसार आज नगर पंचायत माधौगंज में पानी की टंकी पर चढ़कर प्रशाशन को अंतिम बार चेतावनी देते हुए कह रहा है कि अब भी शाशन प्रशाशन मुझे 2 घंटे के अन्दर सूचना का अधिकार उपलब्ध करवा दे अन्यथा मेरी मौत के जिम्मेदार जिले के समस्त अधिकारी होंगे। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना का ब्यौरा न मिलने पर खफा देशराज पानी की टंकी पर चढ़ गया। मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के पांव फूल गए। देशराज का कहना है यदि प्रधान द्वारा किए गए घपलों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह अपनी जान दे देगा।
इनपुट – मनोज तिवारी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]