Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एक तरफा प्यार में प्रेमी बना रहा शादी का दबाव, दे रहा गोली मारने की धमकी

एक तरफ़ा प्यार में पागल एक सिर फिरे आशिक ने फ़िल्मी अंदाज में नाबालिग व उसके पिता को धमकी दे डाली । युवक ने धमकी देते हुए कहा कि रात 9 बजे तक यदि तुमने शादी नही की, तो पूरे परिवार को गोली मार दूंगा । इस धमकी के बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया। दरअसल युवक नाबालिग को बीते कई माह से परेशान कर रहा था।l वह नाबालिग से शादी के करने का दबाव बना रहा था l 

आय़े दिन छेड़छाड़ करता है युवक

कानपुर के बर्रा क्षेत्र के गुजैनी आंबेडकर नगर में रहने वाले रामकुमार (काल्पनिक नाम) पेंटिंग का काम करते है ।

नाबालिग की माँ 8 साल पहले बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है ।

वही परिवार में तीन भाई और दो बहने है ।

पीडिता नेहा (14) (काल्पनिक नाम) को सुशील आये दिन छेड़छाड़ करता है ।

ये भी पढ़ें : मौसम विभाग की चेतावनी, भारी वर्षा की संभावना!

दहशत में है युवती का पूूरा परिवार

पीडिता ने बताया कि सुशील की वजह से हमारा घर से निकलना भी मुस्किल हो गया है । सुशील की क्षेत्र में रहने वाले दबंग जागे से दोस्ती है ,जागे अपराधिक प्रवृत्ति का है । सुशील जागे के साथ मिलकर मेरे पिता व मुझे जान से मारने की धमकी देता है । वह लगातार शादी करने का दबाव बना रहा है । वह कहता है कि यदि तुमने शादी नही की तो पूरे परिवार को गोली मार देंगे ।

ये भी पढ़ें : हनीप्रीत की सहेली का खुलासा, साथ रहते थे बाबा और हनीप्रीत

मेरे छोटे-छोटे भाई है पिता काम पर चले जाते है घर पर कोई रहता नही है । पूरे दिन घर का गेट बंद करके दहशत में रहते है l इसके साथ ही सुशील और उसके दोस्त घर के बहार रात के वक्त गलिया देते है और अश्लील बाते करते है l

ये भी पढ़ें : कश्मीर बैंक लूट की घटनाओं में LeT और मुजाहिदीन के आतंकवादी शामिल: आईजीपी

जान से मारने की धमकी दे रहा है युवक

पीडिता ने बताया कि सोमवार को सुशील और जागे घर पर आये और कहने लगे कि आज रात 9 बजे तक मै तुमसे शादी कर लूँगा। यदि शादी नही हुई तो पूरे परिवार को ख़त्म कर दूंगा। यह सब कहते हुए वहां से चले गये।

Related posts

2 गुल्लक फोड़कर आया दूल्हे का सेहरा, उधार रुपये लेकर हुई शादी!

Sudhir Kumar
8 years ago

हजारों की संख्या चारबाग स्टेशन पहुंचे अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों के हुजूम को देखते हुए सुरक्षा बढ़ी, लक्ष्मण मेला मैदान में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात, अभ्यर्थियों को चारबाग से धरना स्थल लाने की तैयारी, परिणाम न घोषित होने को लेकर कर रहे प्रदर्शन, 2015-16 में भर्ती प्रक्रिया के बाद रिजल्ट नहीं, सपा सरकार में सिपाही भर्ती की हुई थी प्रक्रिया, हाईकोर्ट में है पुलिस भर्ती 2015-16 का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

एक और गैंगरेप के बाद दहला यूपी, NH-24 पर हुआ एक महिला टीचर के साथ गैंगरेप

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version