उत्तर प्रदेश के जालौन जिला के आटा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सोते हुए लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से महिला समेत दो की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। कई थानों का फोर्स वहां तैनात किया गया है। जिले के एसपी व एएसपी के अलावा परिक्षेत्र के डीआईजी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। किस रंजिश के चलते गांव में खूनी खेल खेला गया अभी तक यह पता नहीं चला है। कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंज उठा गांव

जानकारी के मुताबिक, घटना आटा थाना क्षेत्र के संदी गांव की है। यहां बुधवार सुबह तड़के 4 बजे पूरा गांव ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंज उठा। असलहाधारियों ने दहशत फैलाते हुए राह चलते फायरिंग शुरू दी। घरों के बारामदों में चारपाई डालकर सो रहे जिस भी व्यक्ति ने भी उन्हें टोकने व शोर मचाने की कोशिश की बदमाशों ने उन पर निशाना साधते हुए गोली मार दी। गोली लगने से जयदेवी (50) पत्नी रामफल व अजाद (65) पुत्र जुम्मन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाला (60) पुत्र बद्री, जीशान (40) पुत्र मुख्तियार व भूरे (25) पुत्र सोबरन गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। बाद में नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। हैरत की बात यह है कि अभी तक की जांच में यह पता नहीं चला है कि किस रंजिश के चलते हमलावरों ने खौफनाक घटना को अंजाम दिया है।

डीआईजी ने पहुंचकर दर्ज किये ग्रामीणों के बयान

डीआईजी सुभाष बघेल ने गांव पहुंचकर छानबीन की और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया जल्द से जल्द इस घटना का पर्दाफास कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। गांव में डर का माहौल है, लिहाजा वहां कई थानों का फोर्स तैनात किया गया है। घटनास्थल पर कारतूस के कई खोखे मिले हैं। जिससे लगता है कि करीब पचास राउंड फायरिंग बदमाशों द्वारा की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हालात ऐसे थे जैसे बदमाश किसी प्रतिशोध के चलते नरसंहार करने पर उतारू हैं। वारदात की सूचना मिलने के बाद आटा थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह फोर्स के साथ गांव पहुंचे। मौके का खौफनाक मंजर देख पुलिस वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए। गोली लगने से मृत हुए दो लोगों के शव खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े हुए थे, जबकि कई गोलियां लगने से घायल तीन लोग मरणासन्न हालत में पड़े थे।

ये भी पढ़ें-

बहराइच: भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार मिश्रा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

जालौन: गोली मारकर महिला सहित दो की हत्या, बदमाशों की फायरिंग में 3 घायल

वाराणसी: गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने से मंदिरों में घुसा पानी, नौका विहार प्रतिबंधित

योगी सरकार ने निवेश का ढिंढोरा पीट कर जनता की आंखों में धूल झोंकी- सुनील सिंह

एम्बुलेंस में बैठकर तंबाकू खाता रहा ड्राइवर, गर्भवती को ठेले पर लेकर पहुंचे परिजन

मथुरा में बोली साध्वी प्राची: कांग्रेसियों राहुल गांधी के लिए बहू लाओ, हाथ पीले कराओ

केंद्र सरकार द्वारा 308 लोगों को X, Y, Z, Z-Plus श्रेणीगत सुरक्षा

रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में महिला मरीज से डॉक्टर ने किया रेप का प्रयास

कानपुर: भारी बारिश से तीन मंजिला मकान ढहा, राहत व बचाव कार्य जारी

गोमती नदी के ऊपर मेट्रो ब्रिज का काम 80 प्रतिशत से भी अधिक पूरा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें