उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 13 जून को राजधानी लखनऊ में राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद की बैठक(mandi parishad) की अध्यक्षता की थी, बैठक का आयोजन कैबिनेट बैठक से पहले राजधानी स्थित शास्त्री भवन में किया गया था। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी।
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद की 153वीं बैठक(mandi parishad):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की थी।
- यह बैठक राजधानी लखनऊ स्थित शास्त्री भवन में आयोजित की गयी थी।
- गौरतलब है कि, मंडी परिषद की यह 153वीं बैठक का आयोजन किया गया था।
- बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं को लेकर जरुरी दिशा-निर्देश जारी किये।
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री योगी के निर्देश(mandi parishad):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मंडी परिषद की 153वीं बैठक की अध्यक्षता की थी।
- जिसके तहत सीएम योगी ने बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये।
- बैठक में गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए 800 करोड़ का बजट पारित किया गया।
- इसके साथ ही मंडी परिषद की लाइसेंस फीस को 1 लाख से घटाकर 10 हजार रुपये किया गया।
- मंडी कर्मचारियों का ग्रेड वेतन 2800 से बढ़ाकर 4200 किया गया।
- इसके साथ ही व्यापारियों को डिजिटल भुगतान की सुविधा भी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: किसान यात्रा के जरिये बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलेगी कांग्रेस!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें