उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की भाजपा सांसद और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनेका गाँधी(maneka gandhi) ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है, पत्र में ग्रामीणों को वन्य जीवों के हमले से बचाव के पुख्ता इंतजाम की बात कही गयी है। गौरतलब है कि, बीते कुछ समय से उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में वन्य जीवों के हमले की कई ख़बरें सुनने को मिल चुकी हैं।
ग्रामीणों को वन्य जीवों के हमले से बचाने को लिखा पत्र(maneka gandhi):
- पीलीभीत की सांसद और केंद्रीय मंत्री मनेका गाँधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
- जिसमें उन्होंने ग्रामीणों पर वन्य जीवों के हमले को लेकर चिंता व्यक्त की गयी है।
- साथ ही पत्र में मुख्यमंत्री योगी से ग्रामीणों को बचाने की अपील की गयी है।
- पत्र में केन्द्रीय मंत्री ने ग्रामीणों के बचाव के पुख्ता इंतजाम की बात कही है।
पीलीभीत में इन दिनों चल रहा है आदमखोर बाघ का आतंक(maneka gandhi):
- पीलीभीत से सांसद मनेका गाँधी ने मुख्यमंत्री योगी को ग्रामीणों के बचाव के इंतजाम के लिए पत्र लिखा है।
- गौरतलब है कि, बीते काफी समय से पीलीभीत में वन्य जीवों के हमले की ख़बरें काफी बढ़ चुकी हैं।
- इन दिनों भी जिले में एक आदमखोर बाघ का आतंक मचा हुआ है।
- यह आदमखोर बाघ बीते 4 दिनों में अब तक 3 किसानों को अपना शिकार बना चुका है।
- इस बाद बाघ ने सदर तहसील के बेरी गाँव में किसान को अपना निवाला बनाया है।
ये भी पढ़ें: वीडियो: शिकारियों के फंदे में फंसा खूंखार तेंदुआ!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें