देश भर में आम के दीवानों की कमी नही है. ख़ास कर उत्तर प्रदेश में लोग आम के बेहद शकीन हैं. इसी के चलते की राजधानी लखनऊ में ‘आम महोत्सव‘ के बाद अब मैंगो फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी एवं यूपी के विशेष सचिव पर्यटननिगम अखण्ड प्रताप सिंह ने आज प्रेस वार्ता के दौरान पर्यटन भवन में मैंगो फूड फेस्टिवल के आयोजन की जानकारी दी.
7 से 9 जुलाई तक लगेगा मैंगो फूड फेस्टिवल-
- यूपी के भारी संख्या में विभिन्न प्रकार के आमों की पैदावार होती है.
- ख़ास कर यूपी के मलीहाबाद में दशहरी, चौसा और सफेदा जैसे किस्म के आम हैं.
- जिन्हें विदेशों में भी निर्यात किया जाता है.
- ऐसे में प्रदेश के पर्यटन विभाग एवं पर्यटन नगर निगम द्वारा में मैंगो फूड फेस्टिवल का आयोजन जा रहा है.
- ये मैंगो फूड फेस्टिवल पर्यटन भवन में आयोजित किया गया है.
- जिसमें पर्यटकों और जनमानस को आम से निर्मित व्यंजनों से रूबरू होने का मौका मिलेगा.
- ये तीन दिवसीय मैंगो फूड फेस्टिवल 7 से 9 जुलाई तक चलेगा.
- इस मैंगो फूड फेस्टिवल का शुभारम्भ यूपी सरकार की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी करेंगी.
- बता दें कि पर्यटन मंत्री आम का पौध रोपण कर के फेस्टिवल का शुभारम्भ करेंगी.
- कार्यक्रम के दौरान मैंगो ईटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है.
- साथ ही बच्चों के लिए मैंगो फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी.
- इस दौरान आम निर्मित व्यंजनों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी.
- जिसमे जज पंकज भदौरिया मास्टर शेफ रहेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....