कौशांबी के मुख्यालय मंझनपुर में बिजली विभाग ने मौत का जाल बिछा रखा है. विभाग किसी हादसे के इंतजार में बैठा है.
मौत का सामान है तैयार:
- क़स्बे के लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों से किया.
- लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.
- कई जगह जर्जर तार तो कई जगह ज़मीन पर रखा ट्रासफार्मर लोगों की जान का ख़तरा बन रहा है.
- 2 साल पहले एक किशोर पर 440 बोल्ट का जर्जर तार गिरा था.
- जिससे किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी.
- हज़रतगंज में छत का लिंटर डालते समय एक मजदूर के ऊपर जर्जर तार गिरा.
- इस हादसे में उसकी भी मौके पर ही मौत हो गयी.
- करीब 15 दिन पहले नया नगर में लगन गेस्ट हाउस के पास लगातार 4 बार 11 हाज़र बोल्ट का तार टूट कर गिरा.
- लेकिन ग़नीमत रही की इसकी चपेट में कई नहीं आया.
- यहाँ कुछ कुछ घरेलू सामान का नुकसान हुआ था.
- 3 दिन पहले हज़रत गंज करारी रोड पर 440 बोल्ट का तार अचानक टूट कर गिरा था.
- इस हादसे में भी जान बच गयी थी.
हादसे इतने है कि इन्हें गिनाए नहीं जा सकते हैं. इतने हादसों के बाद भी विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. ज़्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. मंझनपुर पॉवर हॉउस के गेट पर रखा ट्रासफार्मर भी मौत को दावत दे रहा है. ठेकेदार रमेश शुक्ल विजली विभाग के एक बड़े अधिकारी के चहेते बताये जाते हैं. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों में दहशत है. उन्हें डर है कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाये.