Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुलायम सिंह ने किया अखिलेश की चुनावी मशक्कत का नतीजा घोषित- मनोज मिश्र

भारतीय जनता पार्टी ने सपा संरक्षक के बयान को रेखांकित करते हुए अखिलेश की गुजरात पयर्टन यात्रा को बेमतलब की मशक्त करार दिया. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने कहा कि अब जबकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने खुद ही स्वीकार कर लिया है कि सपा गुजरात में पांचों सीटें हारेगी अब ऐसे में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की गुजरात कवायद पर चुनाव नतीजे से पहले ही परिणाम घोषित हो गया है. उत्तर प्रदेश में दो युवराज दोस्ती के तराने लेकर सड़कों पर निकले थे, गुजरात में तीन निकले है.
प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी की दोस्ती के तराने उत्तर प्रदेश की फिजा में खूब गूंजे थे. चुनाव परिणाम घोषित होते ही दोनों युवराजों की दोस्ती को ऐसा पलीता लगा कि गुजरात में गए अखिलेश को राहुल गांधी ने प्रचार में साथ रखने के काबिल भी नहीं समझा. राहुल को गुजरात में नए यार क्या मिले कि पुरानी यारी ही भूल गए. आनन-फानन में पांच प्रत्याशी घोषित करके गुजरात पर्यटन का आनन्द उठाकर अखिलेश यादव घर लौट आए है.

सपा की फसल बंजर कर गुजरात में पौधे लगाने के लिए जाना निरा मूढता:

Related posts

CM अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को 13 जनवरी को 5 केडी पर बुलाया!

Divyang Dixit
8 years ago

सुख सागर मिश्र पर दर्ज हुआ आचार संहिता मामला

kumar Rahul
7 years ago

बन्धनमुक्त होकर लौटे युवकों ने बताई कश्मीरी पत्थरबाजों की कहानी

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version