रायबरेली में 5 लोगों की हत्या (raebareli murder) के विरोध में आज सैकड़ों ब्राह्मणों ने प्रदर्शन किया. इस ‘मौन प्रदर्शन’ में सपा विधायक मनोज पाण्डेय भी शामिल हुए. इन लोगों ने आज रायबरेली में ब्राह्मणों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया.
स्वामी प्रसाद ने किया था हत्यारों का बचाव:
- गौरतलब है कि रायबरेली में 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी.
- इस हत्याकांड के बाद ज्यादा बवाल तब बढ़ा जब यूपी कैबिनेट मिनिस्टर स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस हत्याकांड को जायज ठहरा दिया.
- उन्होंने कहा कि ये सभी वांछित अपराधी थे और गाँव वालों के आक्रोश का शिकार हुए.
- वहीँ कल ब्राह्मण सभा ने भी स्वामी प्रसाद के बयान पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया था.
[ultimate_gallery id=”88830″]
रायबरेली मर्डर: स्वामी प्रसाद हत्यारों के साथ!
ब्राह्मण समाज की प्रमुख मांग:
- पांचों पीड़ित परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाये.
- पांचों परिवारों को 50,50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाये.
- इस जघन्य हत्याकांड की सीबीआई जांच की जाये.
- फ़ास्ट ट्रैक अदालत का गठन कर अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए.
- इसके अलावा मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या से इस्तीफा लिया जाये.
- इनका कहना है कि ब्राह्मण सुरक्षित नहीं है, रोज ब्राहम्णो की हत्याएं हो रही हैं.
स्वामी प्रसाद ने लगाया था मनोज पाण्डेय पर आरोप:
- स्वामी प्रसाद मौर्या ने कुशीनगर में रायबरेली नरसंहार पर बयान दिया था.
- उन्होंने कहा कि जो मारे गए वो किराये के गुंडे थे.
- उनपर अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं.
- ग्रामीणों ने जिनकों पीट-पीटकर या जलाकर मार डाला, वो गुंडे थे.
- सभी के सभी किराये के गुंडे थे जो प्रतापगढ़ और फतेहपुर से आये थे.
- मौर्या ने इनको गंभीर अपराधों में वांछित बताया.
- उन्होंने कहा कि मारे गए गुंडों को शहीद बताया जा रहा है.
- इसको लेकर सपा और कांग्रेस राजनीति कर रही है.
- कैबिनेट मंत्री कहा था कि मनोज पाण्डेय इसे जातिवाद का रंग डे रहे हैं.
- उन्होंने कहा था कि मारे गए लोग अपराधी थे लेकिन उन्हें ब्राह्मण के नाम पर शहीद बताया जा रहा है.
- उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों की हत्या नहीं हुई अपराधियों की हत्या हुई.