संचार मंत्री मनोज सिन्हा देश के सबसे बड़े प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ई-कामर्स पार्सल सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान कहा कि बीते 4 साल में देश में एक बड़ा बदलाव आया है। डाक विभाग की विश्वसनीयता स्थापित हुई है। केंद्रीय मंत्री मनोज सिंह ने राहुल गांधी के उपवास पर कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ संसद में अवरोध पैदा किया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अवरोध पैदा किया है। अब कांग्रेस की देश में उपयोगिता समाप्त हो चुकी है।
कहा कि-
1 साल में ये सेंटर स्थापित हो गया।
बीते 4 साल में देश में एक बड़ा बदलाव आया है।
डाक विभाग की विश्वसनीयता स्थापित हुई है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन होना आज के समय में हैसियत का नया पैमाना बन गया है।
ई कॉमर्स ने एक नए युग की शुरुआत कर दी है।
ई कॉमर्स नई संभावनाओं का केंद्र है।
अमेजन और नापतौल ई-कॉमर्स कंपनियों से समझौता हुआ है।
डाक विभाग को लोगों के भरोसे को बनाये रखना होगा।
सही समय पर उपभोगता को उसकी वस्तु पहुंचे ये ई कॉमर्स सेंटर की जिम्मेवारी है।
ई कॉमर्स का व्यवसाय 2 लाख करोड़ पहुंच गया है देश में।
डाक और रेल विभाग को इसमें पकड़ बनानी चाहिए।
पोस्ट पेमेंट बैंक खोले जाएंगे।
हर ग्रामीण इलाके में डाक विभाग बैंकिंग सेवा प्रदान करेगा।
केंद्रीय मंत्री मनोज सिंह ने राहुल गांधी के उपवास पर कहा कांग्रेस ने संसद में अवरोध पैदा किया।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अवरोध पैदा किया।
कांग्रेस की देश में उपयोगिता अब समाप्त हो चुकी है।
सबसे ज्यादा दलितों की भागीदारी हमारी पार्टी में है।
सबसे ज्यादा दलित सांसद तो हमारी पार्टी में हैं।
ये भी पढ़ेंः सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव का दावा, 2019 के पहले भाजपा में होगी बड़ी बगावत
इंटरनेट के आविष्कार ने हैसियत का पैमाना बदल दिया है।
विज्ञान ने इसे बदल दिया है अब कौन ऑनलाइन है कौन ऑफलाइन ये हैसियत का पैमाना हो गया है।
पिछले 4 सालों में जबसे नरेंद्र मोदी जी ने देश की कमान संभाली है, उसका परिणाम हर जगह दिखाई दे रहा है ।
इस सरकार में परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण दोनों हो रहा है।
जब किसी का कोई पार्सल नहीं पहुंच पाता है तब दुःख होता है।
99 प्रतिशत लोगों की शिकायतों को डाक विभाग ने दूर किया है लेकिन सिर्फ ये संतोष का विषय नहीं है।
देश का बहुत भरोसा है हम लोगों पर जो पुरानी पीढ़ी ने बनाया है।
ई कॉर्मस सेंटर की तरह आने वाले समय में और भी केंद्र स्थापित होंगे।
सांसदों के आदर्श गांवों में भी लक्ष्य पूरा किया जाना चाहिए।
115 जिलों में से 8 इंस्पिरेशनल जिले यूपी के नीति आयोग ने चिन्हित किए हैं।
हम इसमें कुपोषित बच्चों को ठीक से पोषण देने के लिए जिम्मेदारी ले सकते हैं।
यूपी की एक दिक्कत है, हमारे पुराने साथी जिनकी उम्र ज्यादा हो गई वो तकनीक से जुड़े नहीं हैं।
ये भी पढ़ेंः आत्मदाह की कोशिश करने वाली गैंगरेप पीड़िता के पिता की हुई मौत
जिन्हें नहीं आता है वो अधिकारियों को बताएं उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस भरोसे पर आंच न आए इसका कड़ा प्रबन्ध करना चाहिए उपभोक्ता को समय से चीज मिले।
सरकार में 2 ही ऑर्गनाइजेशन हैं जो पार्सल को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं वो हैं रेलवे और भारतीय डाक।
एक घण्टे में 1500 पैकेट इस सेंटर के माध्यम से पार्सल किए जा सकते हैं।
हमारा लाइफ इंसोरेंस से कम प्रीमियम और ज्यादा बोनस है।
पोस्ट पेमेंट बैंक जल्द ही शुरू हो जाएंगे।
50 प्रतिशत इनमे अनुसूचित वर्ग के लोग रहते हैं। इन गांवों की सूची जल्द ही मुख्यालय पर होगी भारत सरकार और राज्य सरकार इसमें कार्य करेगी।