उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के शुरू होते ही नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश का एक बड़ा चेहरा अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया है।
कई नेता हुए सपा में शामिल :
- उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए बिगुल फूंका जा चुका है।
- सभी पार्टियां इसमें जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती हुई दिखाई दे रही हैं।
- चुनाव में खुद को या अपने समर्थकों को टिकट न मिलने पर नेता पार्टी बदल देते हैं।
- इसी क्रम में यूपी के कई बड़े नेताओं ने अपने दलों से इस्तीफ़ा देकर सपा ज्वाइन कर ली है।
- बसपा के बाराबंकी से पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित कई नेताओं ने सपा ज्वाइन की है।
- इनमें बसपा से 2 बार सांसद, 3 बार विधायक रहे कमला प्रसाद रावत जैसे बड़े नेता शामिल हैं।
- कमला प्रसाद रावत उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद पर रह चुके हैं।
- साथ ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हफीज भारती भी सपा में शामिल हो गये हैं।
- इसके अलावा सिद्धौर से पूर्व विधायक धर्मी रावत, वेदप्रकाश रावत सहित कई बड़े नेता शामिल हैं।
- जिला पंचायत सदस्य लल्ली रावत और नजरुद्दीन, निजामुद्दीन (ग्राम प्रधान), अजीज अहमद, रामराज यादव सपा में शामिल हो गए हैं।
- इस मौके पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी राजेश यादव भी मौजूद रहे थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें