उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला में खसरा-रूबेला का टीकाकरण अभियान के तहत दो स्कूलों के बच्चों को टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद कई बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत होने लगी। इसके बाद बीमार बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं जिला अस्पताल की लापरवाही भी देखने को मिली यहां एक बेड में 2 बच्चे लेटे दिखाई दिए। फिलहाल डॉक्टरों की टीम बच्चों का इलाज कर रही है। वहीं इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीएमओ आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। यहां जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछे तो वह बिना जवाब दिए ही अस्पताल से चले गए।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]उन्नाव में भी 11 बच्चों की हालत हो चुकी खराब [/penci_blockquote]
उन्नाव जिले के स्कूलों में सोमवार को खसरा रुबेला कार्यक्रम टीकाकरण के तहत बच्चों को टीके लगाए जा रहे थे। जिसके तहत सेंट पीटर्स स्कूल के बच्चों को भी इन्जेक्शन लगाया गया। इंजेक्शन लगने के बाद सभी बच्चों को उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत हुई। 11 बच्चों की हालत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चों का इलाज किया गया। जिला अस्पताल में फिलहाल अभी 5 बच्चों को भर्ती किया गया है, जबकि अन्य बच्चों को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली यहां एक बेड में 2-2 बच्चे लेटे नजर आए। सीएमओ लालता प्रसाद ने बताया की 5 बच्चों को अभी भर्ती रखा गया था। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बागपत में लगाए गए 28677 बच्चों को टीके[/penci_blockquote]
रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्कूलों में जाकर टीकाकरण किया। काफी बच्चे टीकाकरण में बढ़चढ़ कर शामिल हुए। फोटेयर बैलून से किया जागरुकखसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान का जिले में शुभारंभ हुआ। बागपत जिला में बीते सोमवार को खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत नौ माह से 15 वर्ष की आयु तक के 28677 बच्चों को टीके लगाए गए। पहले दिन छह ब्लॉकों के स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की 205 टीमों ने टीके लगाए। इसके अलावा जिला अस्पताल, सभी सीएचसी पर भी बच्चों को टीके लगाए गए।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]