2019 के लोकसभा चुनावों की अभी तक घोषणा भी नहीं हुई है और राजनीतिक दलों में भगदड़ शुरू हो गयी है। सपा और बसपा के गठबंधन होने के बाद से भाजपा में कोहराम मच गया है। यही कारण है कि नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। चाहे पार्टी का कार्यकर्ता हो या बड़ा नेता, सभी 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए अपनी पार्टी का चुनाव कर रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ज्वाइन कर सभी को हैरान कर दिया है।
कई लोगों ने ज्वाइन की सपा :
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ग्रहण की है। लखीमपुर जिले के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर धनीराम मौर्य ने भी अपने समर्थकों संग सपा का दामन थामा है। इस अवसर पर एमएलसी अरविंद सिंह, संजय मिश्र सहित दूसरे नेता मौजूद रहे। इस मौके पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि इनके आने से समाजवादी पार्टी को एक नयी ताकत मिलेगी।
अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है। अन्य पार्टियों ने जहाँ इसके लिए अब तक कोई ख़ास तैयारी नहीं की है तो वहीँ सपा ने तो लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए आवेदन फॉर्म तक निकाल दिया है। जिला सपा कार्यालय से कोई भी 10 हजार की रकम जमाकर इस फॉर्म को भरने के बाद प्रत्याशी बनने के आवेदन कर सकता है। मुलायम सिंह के मैनपुरी से लड़ने का ऐलान अखिलेश कर चुके हैं। साथ ही वे खुद भी कन्नौज से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।