बेटियो को आत्म निर्भर बनाने और आम जनमानस में जागरूकता हेतु ‘कलाम सेंटर’, किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में ‘स्वलम्बित बेटी-समर्थ बेटी’ विषय पर कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी। इसमें समाज के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवियों ने अपने-अपने विचारों से बेटियों के स्वावलम्बन पर जोर दिया। ताकि बेटियां अपने पैरों पर खड़ी होकर देश और दुनिया को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सके।
मैं हूं बेटी अवार्ड्स से किया गया सम्मानित
- भारत के कोने-कोने से विभिन्न क्षेत्रों से आई बेटियों को उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ‘मैं हूं बेटी अवार्ड्स से सम्मानित भी किया गया।
- सम्मान पाने वाली प्रतिभाओ में डॉ. अंजुल कंसल मध्यप्रदेश, डॉ. जाग्रति सिंह कानपुर, डॉ. जया राजपूत कानपुर, डॉ. राधा शाक्य कानपुर, डॉ. सौम्या शुक्ला उड़ीसा, डॉ. सुधा चौहान मध्य प्रदेश, इंदु सिंह मध्य प्रदेश, कादम्बिनी पाठक दिल्ली, कृतिका राजपूत कानपुर, कुलसूम रिजवी लखनऊ, रंजना श्रीवास्तव कानपुर, रेखा बब्बल मुम्बई, ऋचा तिवारी कानपुर, रीता प्रकाश लखनऊ, विपनेश माथुर दिल्ली आदि शामिल रहे।
- वहीं दूसरी तरफ ‘सम्राट अशोक एकसीलेंस अवार्ड’ का भी आयोजन किया गया जिसमें कई शहरों से आए समाजसेवी, डॉक्टर्स, आदि को भी सम्मानित किया गया।
- जिसमें जिले के अनुराग मिश्र ‘गिरि’, उननाव के आरिफ बेग, राजन सुमन भी सम्मानित हुए।
- समारोह के अतिथि हरगोविंद कुशवाहा, राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, राजबहादुर सिंह चंदेल, वरिष्ठ सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश, प्रीता हरित, कमिश्नर, इनकम टैक्स दिल्ली, डॉ. विनोद जैन, डीन, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, राकेश राजपूत फ़िल्म अभिनेता थे।
- समारोह की अध्यक्षता आयोजन समिति के चेयरमैन रामप्रकाश वर्मा व स्वागत महासचिव नवीन चंद्र शुक्ला तथा संचालन शालिनी गुप्ता ने किया।
- इस सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन ‘आरोग्य दर्पण’ स्वास्थ्य पत्रिका के तत्वाधान में किया गया।