उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने जिला पुलिस प्रशासन में एक बार फिर फेरबदल किया है। इसके अंतर्गत एक निरीक्षक और नौ उप निरीक्षकों को अलग अलग कई थानों और चौकियों पर तैनाती की गई है।
- जौनपुर में पुलिस विभाग में हुआ फेरबदल.
- कई पुलिस अधिक्षकों के हुए तबादले.
- इस फेरबदल में तीन पुलिस चौकियों पर नये प्रभारी तैनात किए गए।
- जनपदीय पुलिस स्थापना समिति के सदस्यों से विचार-विमर्श के बाद किए गए फेरबदल.
- पुलिस लाइन में प्रतीक्षा-रत निरीक्षक रविदेव शुक्ल को क्राइम ब्रांच.
- एस आई शशिचंद्र चौधरी को प्रभारी पुलिस चौकी तेजी बाजार थाना महराजगंज.
- एस आई राज नारायन चौरसिया को प्रभारी चौकी पूर्वांचल विश्वविद्यालय.
- वहीं एस आई अजय प्रकाश पांडेय को थाना सिगरामऊ.
- एस आई प्रसून मिश्र को यूपी-100.
- एस आई गणेश राजपूत को थाना बरसठी.
- इसी कड़ी में एस आई रवींद्र प्रसाद गुप्ता और एस आई इरशाद अहमद को थाना मड़ियाहूं.
- एस आई ओम प्रकाश को थाना जलालपुर में तैनात किया गया है।
- इसी क्रम में महाराजगंज थाना की तेजी बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई धनुषधारी पांडेय को इसी थाना क्षेत्र की राजा बाजार पुलिस चौकी का प्रभारी तैनात किया गया है।
- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह फेरबदल पुलिस प्रशासन को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के इरादे से किया गया है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]