उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कानपुर के बीच रेल सिग्नल सिस्टम को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है. जिसके चलते लखनऊ कानपूर रेल मार्ग के बीच 10 मई बुधवार सुबह 9 बजे से 11 मई बृहस्पतिवार शाम 5 बजे तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जिसमें 5 मेमो सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.
कानपुर लखनऊ के बीच ये ट्रेनें रहेंगी रद्द-
- वरुणा एक्सप्रेस (24227) दो दिनों के लिए लखनऊ कानपूर के बीच कैंसिल रहेगी.
- हालांकि ये ट्रेन लखनऊ से वाराणसी के बीच चलती रहेगी.
- फैजाबाद-कानपुर इंटरसिटी (14221/22) बुधवार और बृहस्पतिवार को कैंसिल रहेगी.
- 64203 लखनऊ-कानपुर मेमो बुधवार और बृहस्पतिवार को कैंसिल रहेगी.
- 64206 कानपुर लखनऊ मेमो बुधवार और बृहस्पतिवार को कैंसिल रहेगी.
- 64205 लखनऊ कानपुर मेमो बुधवार और बृहस्पतिवार को कैंसिल रहेगी.
- 64210 कानपुर लखनऊ मेमो बुधवार और बृहस्पतिवार को कैंसिल रहेगी.
- 64212 कानपुर लखनऊ मेमो बुधवार और बृहस्पतिवार को कैंसिल रहेगी.
इन ट्रेनें को लखनऊ कानपूर के बीच कुछ घंटे रोक कर चलाया जायेगा-
- लखनऊ और कानपुर के बीच रेल सिग्नल सिस्टम को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है.
- जिसके चलते कुछ ट्रेनों को इन दोनों स्टेशनों के बीच रोक रोक कर चलाया आयेगा.
- ट्रेन संख्या ‘12535’ रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को लखनऊ जंक्शन से एक घंटा विलम्ब से चलेगी.
- गाड़ी संख्या ‘12173’ उद्योगनगरी एक्सप्रेस बुधवार को झांसी और कानपुर के बीच दो घंटे खड़ी रहेगी.
- ट्रेन संख्या एक्सप्रेस ‘15065’ गोरखपुर पनवेल बृहस्पतिवार को 45 मिनट बीच रास्ते में खड़ी रहेगी
- गाड़ी संख्या ‘12107’ LTT लखनऊ सुपरफास्ट बृहस्पतिवार को एक घंटा तक बीच रास्ते में खड़ी रहेगी.
- ट्रेन संख्या ‘51813’ झांसी पैसेंजर बुधवार को 15 मिनट तक बीच रास्ते में खड़ी रहेगी.