[nextpage title=”up police” ]
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे मोहनलालगंज थाने में तैनात एचसीपी राम यज्ञ यादव को एसएसपी मंजिल सैनी ने सस्पेंड कर दिया है। हेड कांस्टेबल से प्रोन्नत होकर सहायक उप निरीक्षक बनने वाला ये पुलिसकर्मी खुद को दरोगा से कम नहीं समझता था, इसे वर्दी पर एक स्टार लगाने की इजाजत दी गई तो इसने दो स्टार लगाकर खुद को दरोगा बना लिया। यही नहीं थाने में एक युवक को बुलाकर इसने जो किया, उसके बाद एसएसपी ने इसे चलता कर दिया।
वीडियो देखें अगले पेज परः
[/nextpage]
[nextpage title=”up police 2″ ]
- मोहनलालगंज कोतवाली में पूछताछ के लिए बुलाये गए एक युवक से पैस दबवाना दरोगा को महंगा पड़ गया।
- कोतवाली में बैठकर युवक से पैर डबवाने का वीडियो वायरल होने से कोतवाली में हड़कंप मच गया।
- मालूम हो कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एचसीपी राम यज्ञयादव एक युवक से पैर दबवाते दिखाई दे रहे हैं।
- इसके साथ ही वीडियों में रामयज्ञ यादव ने एचसीपी की गलत वर्दी पहनी हुई है।
- वीडियो वायरल होते ही लखनऊ एसएसपी मंजिल सैनी ने दरोगा पर तत्काल कारवाई कर दी।
- मामले पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने रामयज्ञ यादव को निलंबित कर दिया।
वीडियो वायरल होने पर हुई कारवाईः
- बता दें कि रामयज्ञ यादव मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में बीट नंबर चार में तैनात थें।
- कुछ दिन पहले उसने कोतवाली में पूछताछ के लिए लाये गये युवक को बुलाया और अपने पैर दबाने के लिए कहा।
- वहीं, दरोगा की इस करतूत का वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया।
- कल ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
- मामला तूल पकड़ने के बाद रामयज्ञ यादव को निलंबित करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
[/nextpage]