Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में मरियम व अदिति

Mariyam Khan

Mariyam Khan

मरियम खान, अदिति, समीक्षा व मीनू ने प्रथम मेट्रो जोन यूपी प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स के राउंड रॉबिन मैचों की समाप्ति के बाद अपने-अपने गु्रपों से नाकआउट दौर (सेमीफाइनल) के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
टेनिस प्लेयर एसोसिएशन ऑफ लखनऊ और प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के तत्वावधान में अवध स्कूल, गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के टेनिस कोर्ट पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में सासा व शगुन कुमारी ने अंडर-12 डबल्स के राउंड रॉबिन मैचों के बाद सासा व शगुन ने व विकेश ने बालक अंडर-14 सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली।

महिला सिंगल्स के राउंड रॉबिन मैचों में ए ग्रुप में मरियम खान ने समीक्षा को 4-1, 4-0 से, नारायणी को 4-1, 4-0 से व सुरभि को 4-1, 4-0 से हराया। समीक्षा ने नारायणी को 4-1, 4-0 से व सुरभि को 4-0, 4-1 से हराया जबकि नारायणी ने सुरभि को 4-1, 4-0 से मात दी। ग्रुप बी में अदिति ने मनीषा को 4-3(8-6), 4-1 से व शगुन को 4-1, 4-0 से हराया। मीनू ने शगुन को 4-1, 4-0 से मात दी।

पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में गौतम ने गोविंद को 6-0, 6-0 से, प्रखर ने मनु को 6-2, 6-2 से, मृत्युंजय ने आदित्य को 6-1, 6-1 से एवं यश ने सनीश मणि मिश्रा को 6-2, 6-3 से हराया।

पुरूष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में गोविंद और शोभित की जोड़ी ने यश व मनु विक्रम को 6-0, 6-0 से व मान केसरवानी व संस्कार ने सनीश व आदित्य को 6-1, 6-1 से हराया।

बालक अंडर-12 सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रणव ने गर्व को 6-2 से, माधव ने पार्थ को 6-4 से, सिद्धांत ने पृथ्वी को 6-2 से व विकेश ने सक्षम को 6-2 से हराया।

बालक अंडर-14 सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में विकेश ने अर्जुन को 6-5 से, माधव ने विवेक को 6-1 से, पार्थ ने शाश्वत को 6-2 से एवं नमन ने अंशुमान को 6-4 से हराया।

अंडर-14 डबल्स के क्वार्टर फाइनल में अतुल राय व सजल ने सानिध्य व आदित्य को 6-3 से, अविरल व शाश्वत ने वैभवी व सासा को 6-3 से, माधव व अदिति ने शाहजेब व अर्शलान को 6-2 से एवं पूरव व गर्व ने शगुन व शुभम को 6-4 से हराया।
अंडर-12 डबल्स के राउंड रॉबिन मैचों में मदन व शाश्वत ने अतुल राय व सजल को 6-3 से, अविरल व गर्व ने पूरव व सक्षम को 6-5 से एवं सानिध्य व आदित्य ने प्रणव व प्रखर को 6-2 से हराया। सासा व शगुन कुमारी ने अविरल व गर्व को 6-4 से एवं पूरव व सक्षम को 6-3 से हराया।

9 फरवरी से स्कूली प्राइज मनी शतरंज टूर्नामेंट का आगाज

लखनऊ में स्कूली शतरंज खिलाड़ियों के लिए जिला स्तर शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन आगामी 9 फरवरी से 11 फरवरी तक होगा। लखनऊ जिला अंतर स्कूल शतरंज टूर्नामेंट में ट्राफी के साथ 60,000 की प्राइजमनी भी रखी गयी है। इस लखनऊ जिला अंतर स्कूल शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन डोजर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड व लखनऊ डिस्ट्रिक्ट शतरंज अकादमी के सयुक्त रूप मेंं होगा।

यह टूर्नामेंट कैपिटल सेण्टर निकट झलकारी बाई अस्पताल, हज़रतगंज में इसका आयोजन किया जायेगा जिसके लिए प्रतिभागी अपनी किस्मत आजमाएंगे। यह टूर्नामेंट बालक व बालिका के तीन आयु वर्गोें में आयोजित होगी। ये चैंपियनशिप अंडर.11 अंडर.15 और अंडर.19 के लिए आयोजित की जाएगी।ताकि हर उम्र के छात्रों को इसमें प्रतिभाग का मौका मिल सके। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक छात्र छात्राएं कैपिटल सेण्टर, हज़रतगंज या 9628838779 से संपर्क कर सकते हैं। टूर्नामेंट के लिए प्रविष्टि देने की अंतिम तिथि 8 फरवरी है।

Related posts

चीनी मिल बिक्री के घपले की जांच से अफसरों में मची खलबली!

Sudhir Kumar
7 years ago

गोमतीनगर में पुलिस गश्त के दावे फेल.

kumar Rahul
7 years ago

राज्यसभा चुनाव: भाजपा बनाम बसपा, सपा और कांग्रेस

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version