अब अगर आपको शादी करने के लिए मैरिज हॉल नहीं मिल रहे हैं तो आप को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि अब आप उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों ( Marriage Ceremony ) को भी शादी के लिए बुक करा सकते हैं। जी हाँ पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही कुछ हो रहा अखिलेश सरकार के शासन काल में, जहाँ मरीजों की तकलीफों का ध्यान न रखते हुये अस्पताल प्रशासन अस्पतालों में शादियाँ करवा रहा है।
अस्पताल में शादी समारोह (Marriage Ceremony)
- हाल में ही बुलन्दशहर के एक सरकारी अस्पताल में मरीजों के इलाज की जगह अस्पताल के एक कर्मचारी की बेटी की शादी करवायी गयी।
- उसके बाद आज CM अखिलेश यादव के गृह नगर सैफई के एक सरकारी अस्पताल में एक और शादी का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें : बागपत-धर्म परिवर्तन कर सिपाही ने की दूसरी शादी
- इस बार शादी अस्पताल परिसर में बने मंदिर के पुजारी की बेटी की थी।
- सारे नियम और कानून को ताख पर रखते हुये अस्पताल में ही बैंड, बाजा और बारात का आयोजन करवाया।
- इस शोर गुल से अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ साथ उनके परिजनों को भी काफी परेशानियाँ उठानी पड़ी।
- जब इस घटना के बारे में पीजीआई अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर प्रभाकर से पूछा गया.
- तो उन्होंने इसकी सफाई देते हुए कहा की शादी अस्पताल के गेस्ट हाउस में की गयी थी.
- इससे अस्पताल में भर्ती किसी भी मरीज व उनके परिजनों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुयी।
- अभी तक राज्य सरकार की तरफ से अस्पताल प्रशासन पर कोई करवाई नहीं की गयी है।
- अस्पतालों में होती शादियों के बढ़ते चलन से मरीजों का हाल बेहाल है.
- अखिलेश सरकार भी अपनी आँखे बन्द करे बैठी हुयी है।
- ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों को होने वाली परेशानियों का जिम्मेदार कौन है?
- हम उम्मीद करते हैं कि अखिलेश सरकार इस घटना का संज्ञान लेते हुये अस्पताल प्रशासन पर कठोर कार्यवाई करेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.
Bhai saadi me DJ wale babu to chha gaye