Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीतापुर में दूल्हे ने पेश की मिसाल: बिना दहेज के थाने में की शादी

married without dowry in Laharpur police station sitapur

married without dowry in Laharpur police station sitapur

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला में एक दूल्हे ने बिना दहेज लिए थाने में शादी करके मानवता की मिसाल पेश की है। दूल्हे के घरवालों ने दुल्हन पक्ष की दिक्कतों को समझते हुए बिना दहेज के थाने में शादी कर की है। ये विवाह समाज के लिए एक नजीर बन गया। इस तरह की सार्थक कोशिशें आने वाले समय में समाज से दहेज प्रथा जैसी कुरीति को समाप्त करने के अभियान में मील का पत्थर साबित होंगी। पुलिसकर्मियों ने इस नवविवाहित जोड़े की खूब प्रशंसा की है। साथ ही अब ये दूल्हा दुल्हन की कहानी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

ससुराल वालों की स्थिति देख पुलिस से किया था संपर्क

जानकारी के मुताबिक, मामला लहरपुर कोतवाली इलाके के नेरिया परसिया गांव का है। यहां के संजय की पुत्री कोमल का विवाह दो वर्ष पहले हरगांव थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव निवासी गोविन्द प्रसाद पुत्र सतीश के साथ तय हुआ था, लेकिन लड़की पक्ष की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते लगातार शादी की तारीख आगे बढ़ रही थी। गोविंद के ससुरालवाले दहेज न जुटा पाने की वजह से शादी की तारीख को आगे बढ़ा रहे थे। गोविंद को जैसे ही यह आभास हुआ कि उसके ससुर दहेज का जुगाड़ न कर पाने की वजह से शादी की तारीख आगे बढ़ा रहे हैं, तो उसने थाने में जाकर पुलिस से संपर्क किया। गोविंद ने पुलिस को बताया कि वह बिना दहेज के शादी करने को तैयार है। बस मेरे ससुरालवालों को राजी कर लें।

थाने में हुई शादी, पुलिस वाले बने बाराती

आखिर दोनों पक्षों में शादी की तारीख पर सहमति बनी और बीती पांच फरवरी को तिलक की रस्म अदा की गई। 26 अप्रैल को शादी की तारीख तय हुई। दोनों पक्षों की ओर से शादी की तैयारियां शुरू हो गई, लेकिन इस बार भी संजय व उसकी पत्नी विजय कुमारी ने अपनी पुत्री की शादी को लेकर जो सपने संजोए थे, उसमें एक बार फिर उसकी आर्थिक हालत बाधा बन गई। एक बार फिर संजय ने वर पक्ष से शादी की तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध किया, लेकिन वर गोविन्द व उसके पिता ने संजय को आश्वस्त करने की कोशिश की कि उन्हें शादी में कोई दहेज नहीं चाहिए। वो उनकी पुत्री को दो जोड़ी कपड़ों में विदा करा ले जाएंगे, लेकिन संजय बार-बार तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध करते रहे। वर पक्ष की ओर से मामला कोतवाली पहुंचा। परिसर में स्थित मंदिर में ईश्वर को साक्षी मान कर दोनों ने वैवाहिक जीवन में कदम रखा। हर कोई वर पक्ष के इस कार्य की सराहना कर रहा है।

ये भी पढ़ें- मेडिकल स्टोर के पीछे कमरे में बेहोश मिली महिला, गैंगरेप का आरोप

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में शराब के ठेके का विरोध कर रही महिला को बीच सड़क पर किया निर्वस्त्र

ये भी पढ़ें- लखनऊ में फर्जी आईजी गिरफ्तार, पुलिस अधिकारियों से करता था वसूली

ये भी पढ़ें- कुशीनगर हादसे में 13 लोगों की मौत, ये है मृतकों के नामों की सूची

ये भी पढ़ें- #कुशीनगर: मृतकों में एक ही परिवार के कई बच्चे शामिल, FIR के निर्देश

ये भी पढ़ें- महिला पुलिस इंस्पेक्टर के पीछे पड़ा युवक, रात में करता है परेशान

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 दिनों में 34 रैलियों को करेंगे संबोधित

ये भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह: हर 28 मिनट में एक व्यक्ति की हो रही मौत

ये भी पढ़ें- विधायकों के काम कराने का ठेका लेने वाले बीएसए अमेठी का ऑडियो वायरल

ये भी पढ़ें- बीकेटी तहसील में दबंग लेखपाल ने लहूलुहान करने के बाद युवक का तोड़ा हाथ

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा और शिकायतों के लिए 24×7 फोन हेल्पलाइन

Related posts

बुक फेयर के अंतिम दिन लोगों को पसंदीदा लेखक और साहित्यकारों से भी रूबरू होने का मौका मिला

Desk
6 years ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए परिवहन निगम उपलब्ध कराएगा बसें

UP ORG DESK
6 years ago

राजस्थान भरतपुर के विधायक विश्वेन्द्र सिंह पहुचे गोवर्धन , कहा गोवर्धन मानसी गंगा मुखारविंद मंदिर राज घराने की विरासत , उत्तर प्रदेश सरकार का नहीं है कोई हक ,पंडा पुजारियो को राज घरने ने रखा है सेवा के लिए , सुप्रीम कोर्ट ने दिया है हमारे पक्ष में फैसला ।

Desk
7 years ago
Exit mobile version