एक महिला की शादी हुई लेकिन बदकिश्मती रही की। शादी के सात साल बाद भी उसे कोई संतान नही हुई। इसके बाद पति सास और ननद के तानों का दौर शुरू हो गया और नौबत मारपीट तक आ गई। इससे आहत होकर विवाहिता ने मौत को गले लगा लिया। मामला विकासनगर इलाके से जुड़ा है।
यह है मामला
- आलमबाग जेल रोड निवासी परमानन्द ने बताया कि उसने अपनी बहन रीना उर्फ रानी (35) की शादी सात वर्ष पूर्व 2009 में विकासनगर के सेक्टर 5 में रहने वाले अजय कुमार कन्नौजिया से की थी।
- शादी के कुछ साल तक तो सब ठीक चला लेकिन रीना को कोई संतान नहीं हुई।
- कुछ वर्ष बाद ही सास शीला व ननद सीमा ने रीना को बांझ बोल बोलकर ताने देना शुरू कर दिया।
- यही नहीं पति अजय अक्सर रीना से मारपीट करने लगा। जिसकी जानकारी कई बार रीना ने अपने भाइयों को बताया।
- लेकिन भाई लोग समझाकर चले जाते थे। शनिवार सुबह लगभग 9 बजे अजय ने परमानन्द को फोन किया और कहा कि जल्दी आओ तुम्हारी बहन ने कुछ कर लिया है।
- इस पर परमानंद वहां पहुंचे तो रीना साड़ी के सहारे पंखे से लटकी थी।
- जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों और पति के तानों और मारपीट से आहत होकर ही मृतका ने फांसी लगाई है।
- पीड़ित ने यह भी आशंका जाहिर की इन लोगों ने ही मृतका को मार दिया है।
- इंस्पेक्टर विकास नगर अतुल तिवारी ने बताया कि घटनास्थल से एक नोट मिला है।
- जिस पर मृतका ने बीमारी से आहत होकर आत्महत्या की बात कही है। हालांकि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।