मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के नगला दलफ़ में रक्षाबंधन कर ससुराल आयी विवाहिता ने छत में लगे लोहे के कुंडे में साड़ी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने मामले की जांच शुरू कर दी। मायके पक्ष की तरफ से पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नही मिल सकी है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पहली बार ही ससुराल आई थी विवाहिता[/penci_blockquote]
शनिवार को नगला दलफ़ में लगभग दो वर्ष पूर्व इटावा जनपद के ऊसराहार थाना क्षेत्र के गांव निठूरी निवासी ने अपनी बेटी संगीता की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के नगला दलफ़ निवासी उदय प्रताप शाक्य के साथ की थी। रक्षाबंधन पर संगीता (22 वर्ष) अपने मायके गयी थी वहां से शनिवार को दोपहर नगला दलफ़ आ गयी थी।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]2 वर्ष पूर्व ही हुआ था विवाह[/penci_blockquote]
संगीता व उसका पति खेत पर बने मकान में रहते थे। संगीता मायके से आने के दस मिनट बाद ही अपनी वृद्ध ददिया सास से साड़ी बदलने की कहकर पुराने घर पर चली आयी। इसी बीच खेत पर काम कर रहा उसका पति भी लैट्रिन करने घर चला आया। दरवाजे बंद देखकर उसे अनहोनी की आशंका हुई। पहले तो उसने खूब आवाज दी और दरवाजे खटखटाये।
लेकिन दरवाजे न खुलने पर उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने दरवाजा हटाकर देखा कि संगीता ने फांसी लगा ली है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर इंस्पेक्टर के के तिवारी ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया।मायके पक्ष के लोग आ नही पाए थे और न ही किसी ने कोई तहरीर दी थी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”मैनपुरी न्यूज़” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]