राजधानी के पीजीआई इलाके के एल्डिको उद्यान-2 में शनिवार को दिनदहाड़े आईएएस की तैयारी कर रही छात्रा मार्टिना गुप्ता (28) की पांच गोलियां मारकर हुई हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है.बेटी की सनसनीखेज हुई हत्या के बाद मार्टिना की मां ने अपने पति के खिलाफ हत्या की तहरीर दी.तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी थी. गौरतलब है कि मार्टिना की मौत के बाद घरवालों की मिलीभगत के चलते पुलिस ने इस दुस्साहसिक वारदात को आत्महत्या का रूप दिया था. मृतका के भाई अजीत की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले को सुसाइड बताया था जो किसी के गले नहीं उतर रहा था.
मार्टिना गुप्ता हत्या: मार्टिना के दोनों भाई गिरफ्तार किए गए
- मृत मार्टिना के दीपक और यश गुप्ता गिरफ्तार किये गए हैं.
- पिता के साथ हत्या में दोंनों भाई शामिल होने की बात भी सामने आई है.
- पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद सबूत नष्ट करने में शामिल थे.
- हत्या के दोनों भाईयों ने पुलिस को गुमराह किया था.
- जबकि हत्यारों ने पुलिस को बड़ी पेशकश भी की थी.
- भागते वक्त पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार किया.
5 गोली लगी थी मार्टिना को
- मार्टिना बहनों में सबसे छोटी थी बाकी की दो बहनों की शादी हो चुकी है.
- राकेश बाबू गुप्ता ने मेडिकल विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी.
- उनकी 28 वर्षीय बेटी मार्टिना गुप्ता आईएएस की तैयारी कर रही थी.
- उसने पिछले साल ही दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई पूरी की थी.
- शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती के गोली लगी है.
- लेकिन इससे पहले ही युवती के परिजन खून से लथपथ अवस्था में उसे ट्रॉमा ले जा चुके थे.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की.
- थाना प्रभारी पीजीआई ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि युवती ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की है.
- रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया गया है, पुलिस को मौके से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला.
- पुलिस द्वारा सुसाईड करने का बयान किसी के गले नहीं उतर रहा था.
- सवाल था कि अगर कोई सुसाईड करेगा तो अपने पांच गोलियां कैसे मार सकता है.
- पुलिस ने फिंगरफ्रिंट दस्ते और फोरेंसिक टीम की मदद से खून के नमूने लिए थे.