जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के एक आर्मी कैंप पर 27 अप्रैल को आतंकी हमला किया गया था. इस हमले के दौरान 26 वर्षीय कैप्टन आयुष यादव ‘Martyr Captain Ayush’ ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी. देश के इस सपूत के जन्मदिन पर आज इनके माता पिता ने इन्हें एक अनोखी श्रद्धांजलि दी.
बेटे के जन्मदिन के अवसर पर माता पिता ने लिया ये संकल्प-
https://youtu.be/mgGKWEF0trc
- कुपवाड़ा शहीद कैप्टन आयुष यादव का आज जन्मदिन है.
- इस अवसर पर शहीद के माता पिता उसी स्कूल में गए जहाँ उनका वीर बेटा कभी पढ़ा करता था.
ये भी पढ़ें :नगर पालिका ने जारी किया 756 घरों को गिराने का नोटिस
- उन्होंने जहाँ स्कूल के एक गरीब बच्चे की पढ़ाई का सारा खर्चा उठाते हुए उसकी फीस जमा की.
- वही उन्होंने अपने शहीद बेटे को याद कर उसे श्रद्दांजलि भी दी.
शहीद ने डिफेन्स कॉलोनी के एक स्कूल में ग्रहण की थी शिक्षा-
- शहीद कैप्टन आयुष यादव ने डिफेन्स कॉलोनी स्थित सेंट जोसफ स्कूल में शिक्षा ग्रहण की थी.
- आज आयुष के जन्मदिन के अवसर पर उसकी माता सरला यादव और पिता अरुनकान्त यादव स्कूल पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने एक गरीब बच्चे की शिक्षा का पूरा खर्चा उठाया.
ये भी पढ़ें :अतिक्रमण अभियान में व्यापारियों को बनाया मुर्गा
- इस दौरान उन्होंने बच्चे की एक साल की फीस जमा करने के साथ ही उसे पाठ्य सामग्री भी दी.
- शहीद के पिता ने बताया कि वे अपने बेटे के जन्मदिन के अवसर पर आज एक बच्चे का खर्चा उठाने का संकल्प ले रहे हैं.
- जिससे वो बच्चा भी आगे जाकर उनके बेटे आयुष की तरह अपने देश का नाम रोशन कर सके.