श्रीनगर के पंथ चौक में हुए आंतकी हमले का असर यूपी के गोरखपुर भी देखने को मिला है. दरअसल इस आतंकी हमले में CRPF के जवान साहब लाल शुक्ला (sahab lal shukla) शहीद हुए थे. जिनकी शहादत की खबर मिलते ही सारा गाँव शोक में डूबा हुआ है.
शहीद साहब शुक्ला का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके गांव:
- वहीँ आज शहीद साहब शुक्ला का पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया.
- जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस से शहीद साहब शुक्ला का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मझगाँव जाने के लिए निकला.
- रास्ते में लोग भारत माता की जय और जय हिन्द के नारे लगा रहे थे.
- लोगों की नम ऑंखें ये भी बता रही हैं कि किस कदर वीर सपूत को खोने का गम भी है.
- सीआरपीएफ के शहीद जवान एसआई साहब शुक्ला का पार्थिव शरीर गोरखपुर में उनके घर पर पहुंचा था.
- अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.
- परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
- शहीद साहब शुक्ला को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.
#गोरखपुर के लाल शहीद साहब शुक्ला को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का उमड़ा हुजूम! pic.twitter.com/2GinWpJyOl
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 26, 2017
गांव में जैसे ही साहब शुक्ला के शहीद होने की खबर पहुंची थी, पूरे इलाके में मातम पसर गया था. यूपी का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ है, इस बात का गर्व भी है. लेकिन अपने लाल को खोने का गम भी छिपाये नहीं छिप रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें