श्रीनगर के पंथ चौक में हुए आंतकी हमले का असर यूपी के गोरखपुर भी देखने को मिला है. दरअसल इस आतंकी हमले में CRPF के जवान साहब लाल शुक्ला (sahab lal shukla) शहीद हुए थे. जिनकी शहादत की खबर मिलते ही सारा गाँव शोक में डूबा हुआ है.
#गोरखपुर : जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस से शहीद साहब शुक्ला का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मझगाँव जाने के लिए निकला! pic.twitter.com/3pCaqQcsgl
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 26, 2017
शहीद साहब शुक्ला का पार्थिव शरीर लाया गया:
- वहीँ आज शहीद साहब शुक्ला का पार्थिव शरीर उनके गांव ले जाया जा रहा है.
- जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस से शहीद साहब शुक्ला का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मझगाँव जाने के लिए निकला है.
- रास्ते में लोग भारत माता की जय और जय हिन्द के नारे लगा रहे हैं.
- लोगों की नम ऑंखें ये भी बता रही हैं कि किस कदर वीर सपूत को खोने का गम भी है.
https://youtu.be/aJmf-4Ch0r0
सीएम ने की थी परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा:
- मुख्यमंत्री योगी ने आतंकी हमले में शहीद CRPF जवान को आर्थिक मदद की घोषणा की थी.
- सीएम ने शहीद साहब लाल शुक्ला के परिवार को 25 लाख रूपए की वित्तीय सहायता की देने की घोषणा की.
- शहीद की पत्नी और परिवार के लिए 20 लाख रूपए दिए जायेंगे.
- जबकि माता-पिता को 5 लाख रूपए देने की घोषणा की है.
- श्रीनगर के पंथ चौक में हुए आतंकी हमले में कल CRPF सब इंस्पेक्टर साहब लाल शुक्ला शहीद हो गए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें