यूपी के चित्रकूट जिले में गुरुवार को डकैतों से (chitrakoot encounter) मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद हुए यूपी पुलिस के उप निरीक्षक जेपी सिंह को वीरता के लिए गैलेंट्री मेडल से नवाजा जायेगा। गोली लगने के बाद भी इनामी डकैतों से लोहा लेने के बाद दरोगा ने अपनी जान की बाजी तक लगा दी। शहीद दारोगा के अंतिम संस्कार में एडीजी एलओ आनंद कुमार शामिल होंगे।
चित्रकूट एनकाउंटर: सात लाख के इनामी डकैत बबली से मुठभेड़ में इंस्पेक्टर जेपी सिंह शहीद
लखनऊ के एसएसपी ने एक दिन का वेतन देने का ऐलान
- शहीद दारोगा के परिजनों को मुख्यमंत्री की तरफ से 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- परिवार को असाधारण पेंशन समेत तमाम मदद भी दी जायेगी।
- यह जानकारी एडीजी एलओ आनंद कुमार ने दी।
- शहीद दारोगा के परिवार की मदद में लखनऊ पुलिस भी आगे आई।
मेरठ में सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर का कॉम्लेक्स गिराने का काम शुरू
- एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार की सराहनीय पहल पर सब इंस्पेक्टर से लेकर SSP तक देंगे एक दिन का वेतन शहीद के परिवार को देंगे।
- इस पहल में अपनी स्वेच्छा से सिपाही भी चाहे तो एक दिन का वेतन दे सकते हैं।
- बता दें कि चित्रकूट में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान जौनपुर के नेवरिया के रहने सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह शहीद हो गए थे।
- इसके बाद से अभी तक उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की पुलिस, पीएसी डकैतों की गिरफ़्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन (chitrakoot encounter) चला रहे हैं।
छात्रा का नहाते समय बनाया वीडियो, अगवा कर किया गैंगरेप
क्या है पूरा घटनाक्रम?
- गौरतलब है कि शहीद होने के बाद दरोगा जयप्रकाश सिंह के शव को लेकर पुलिस टीम मुख्यालय पहुंची।
- पोस्टमार्टम के बाद कमिश्नर अजय शुक्ला, डीएम शिवाकांत द्विवेदी की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनके शव को सम्मानपूर्वक पैतृक गांव भेजा गया।
- एडीजी बीएन सावंत ने बताया कि शहीद दरोगा की पत्नी और बच्चों को 20 लाख और उनके माता-पिता को पांच लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी।
- बता दें कि बुधवार देर शाम निही चिरैया गांव में बबुली गैंग की मौजूदगी की सूचना पर एसपी प्रताप गोपेंद्र सिंह व एएसपी बलवंत चौधरी दो टीमें लेकर पहुंचे।
- डकैत गांव के बाहर औदर जंगल से सटे एक पुराने घर में थे।
- गुरुवार तड़के लगभग चार बजे पुलिस टीम आगे बढ़ी। पुलिस की भनक पाकर डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी।
- इस बीच डकैतों की गोली से दरोगा जयप्रकाश उर्फ जेपी सिंह और दरोगा वीरेंद्र त्रिपाठी घायल हो गए।
- अस्पताल में इलाज के दौरान जेपी सिंह की मौत हो गई।
- जबकि पुलिस की गोली से औदर निही निवासी डाकू राजू कोल पुत्र ददुआ कोल भी घायल हो गया।
- पुलिस ने घेरा कसते हुए उसे तथा डकैत सुग्रीव कोल पुत्र महेश कोल निवासी घाटाकोलान और गुड्डन उर्फ श्रीपाल को दबोच लिया।
- मौके पर एक स्वचालित राइफल सहित तीन असलहे व कारतूस मिले।
- मुठभेड़ की जानकारी होते ही एडीजी बीएन सावंत, डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी के साथ इलाहाबाद व बांदा की पुलिस फोर्स व पीएसी जंगल में पहुंच गई।
- सतना एसपी राजेश हिंगडकर की टीम ने भी मध्य प्रदेश के इलाके में डकैतों की घेराबंदी की, पर अन्य डकैत बच निकले।
- घायल दरोगा वीरेंद्र त्रिपाठी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
- एडीजी बीएन सावंत ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मिले खून के निशानों से स्पष्ट है कि सरगना बबुली, लवलेश समेत कई डाकुओं को गोली लगी है।
- शुक्रवार को भी कॉम्बिंग की जा रही है।
- पुलिस की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
- जल्द जी इनामी (chitrakoot encounter) डकैतों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें