शहीद हुए सेना के सिपाही सुदीश कुमार को राजौरी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। लाइन ऑफ कंट्रोल पर सरहद की हिफाजत करते हुए बहादुर जवान सुदीश कुमार शहीद हुए। राजौरी में सेना की 25 डिवीजन में शाम को 16 वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एके शर्मा की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शहीद जवान का शव पैतृक गांव लाया गया। मंगलवार देर शाम सीएम अखिलेश यादव के परिवार से मुलाकात के आश्वासन पर शहीद के पिता अपने बेटे का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गये।
- शाम साढ़े 5 बजे के बाद शहीद का अंतिम संस्कार पैतृक गांव पंसुखा में किया गया।
- इससे पहले उनके पिता भ्रर्मपाल सीएम के आने की मांग रखते हुए अंतिम संस्कार से इंकार किया थी।
- 16 अक्टूबर की शाम पाक सेना द्वरा किये गये सीजफायर के उल्लघन में सुधीश शहीद हो गये थें।
- शाम को लगभग 4.30 बजे सुदीश कुमार अपनी पोस्ट केडीएन की संतरी ड्यूटी पर तारकुंडी सेक्टर में तैनात थे।
- गोलीबारी के बीच पाकिस्तान की तरफ से शार्प शूटर ने स्नाइप फायर किया जो सीधा सुदीश को लगा।
- उसे तुरंत सेना के फील्ड अस्पताल लाया गया और यहीं पर सुदीश ने आखिरी सांस ली।
- नौशरहा से लेकर तारकुंडी इलाके तक पाकिस्तान ने भारत के 5 इलाकों को टारगेट कर फायरिंग शुरू की थी।
- भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान अभी तक 25 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।
बड़े भाई ने दी मुखाग्निः
- परिजनों के मान जाने के बाद शहीद सुधीश कुमार के पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
- शहीद के बड़े भाई अनिल कुमार ने चिता को मुखाग्नि दी।
- इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के अन्य गांवों के लोग मौजूद रहे।
- तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के दौरान हर किसी की आंखें नम रही।
- सुदीश के भाई ने बताया कि सबसे पहले शाम को फोन आया और बोला गया कि सुदीश घायल है।
- फिर जब मैंने जोर देकर पूछा कि बताओ कहां चोट है, तो उन्होंने कहा कि सिर में चोट है।
- उन्होंने पूछा कि आप कौन हैं? मैंने कहा कि मैं उसका बड़ा भाई हूं।
- इसके बाद उन्होंने बताया कि सुदीश शहीद हो गए हैं।
सीएम अखिलेश ने दिया शहीद नितिन के परिजनों को 20 लाख का चेक!
गांव में लगे पाकिस्तान विरोधी नारेः
- इस दौरान लोग भारत माता की जय के जयघोष करते नजर आए।
- लोगों ने कहा कि सैनिकों की कुर्बानी हमेशा याद रखी जाएगी।
- गांव में लोगों ने पाकिस्तान, नवाज शरीफ और पाक आर्मी चीफ राहिल शरीफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
- शहीद जवान के पिता ने सीएम अखिलेश पर पक्षपात का आरोप लगाया।
- उन्होंने कहा कि अगर सीएम मथुरा जा सकते हैं, तो यहां क्यों नहीं आ सकते।
- पिता का कहना है कि बेटे की मौत का दुख है, लेकिन गर्व भी है कि वो देश के लिए कुर्बान हुआ है।