बीते दिन जम्मू-कश्मीर के राजोरी ज़िले में पाकिस्तान द्वारा फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। भारत द्वारा भी पाकिस्तान की इस हरकत का मुहतोड़ जवाब दिया गया। इस फायरिंग में संभल जनपद के रहने वाले सुदेश कटारिया शहीद हो गए है।
चार साल पहले सेना में हुआ था भर्ती :
- बीते दिन संभल का एक लाल पकिस्तान सिपाहियों द्वारा गोली लगने से शहीद हो गया।
- यह खबर शहीद के घर पहुँचते ही घर पर मातम का माहौल छा गया।
- इस दौरान शहीद के पिता ने बताया कि उसका बचपन से सपना था कि वो फ़ौज में भर्ती हो।
- पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग में जवान सुदेश कटारिया गर्दन में गोली लगने के बाद शहीद हो गया।
- शहीद सुदेश की इस समय छ साल की बेटी भी है।
यह भी पढ़े : पूर्व की मनमोहन सरकार नहीं दे सकी थी अर्थव्यवस्था सुधार के प्रमाण!
- शहीद के परिजनों ने सरकार से पूछा कि कब तक हमारे जवान ऐसे ही सरहद पर शहीद होते रहेंगे।
- उसके परिजनों ने बताया कि शहीद का चचेरा भाई भी सेना में है।
- वह अपने भाई की शहादत का बदला बेकार नहीं जाने देगा।
- पाकिस्तान कब तक हमारे निर्दोष और मासूम सिपाहियों को मारता रहेगा।
- हमें पाकिस्तान को जड़ से उखाड़ फेकना होगा जिससे हमारे सिपाही शहीद न हो।
यह भी पढ़े : यूपी में चुनाव जीतने के लिए जयंत चौधरी पहुंचे दरगाह!