राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में घने कोहरे के चलते शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। वैन और डीसीएम की आमने-सामने की हुई भीषण टक्कर में वैन ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
- जबकि वैन में सवार सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गए।
- हादसा इतना भयंकर था कि वैन के परखच्चे उड़ गए।
- राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वैन में फंसे ड्राईवर और सवारियों को बाहर निकाला।
- पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- जबकि घायलों को साढ़ामऊ स्थित सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- वहीं पुलिस घायलों की संख्या एक बता रही है।
भीषण टक्कर देख राहगीरों की रूह कांपी
- जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के खेरिया निवासी रिंकू गौतम उर्फ़ चंद्रशेखर (25) वैन (UP 32 ES 1416) का ड्राईवर था।
- रोज की तरह वह शनिवार सुबह शिक्षक-शिक्षिकाओं को इटौंजा स्थित स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था।
- बताया जा रहा है कि वैन सुबह जैसे ही कुम्हारावां मार्ग पर महामाया डिग्री कालेज के पास पहुंची थी।
- इस दौरान सामने से आ रही डीसीएम (UP 41 AT 0119) की वैन से भीषण टक्कर हो गई।
- हादसा इतना भयंकर था कि वैन के परखच्चे उड़ गए।
- वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इसमें सवार सभी शिक्षक घायल हो गए।
- घने कोहरे की वजह से हुए इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वैन में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
- पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- वहीं घायलों को साढ़ामऊ स्थित रामसागर मिश्र सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- घायलों में इटौंजा निवासी महिला शिक्षिका हेमा श्रीवास्तव का नाम पता चल पाया है।
- पुलिस का कहना है कि भीषण टक्कर में एक ही घायल हुआ है।
- जबकि स्थानीय लोगों ने 7 लोगों के घायल होने की बात कही है।
- पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें