उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा पर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक और डेटोनेटर (detonator recovered) बरामद होने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि विस्फोटक अवैध पत्थर खदानों में ब्लास्टिंग के लिए लाया गया था। पुलिस ने जो विस्फोटक बरामद करने का दावा किया है उसमें 405 पीस विस्फोटक, 600 पीस गुल्ला डेटोनेटर, तार और राड के साथ पिकप गाड़ी शामिल है। साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
UP100 को प्राप्त ISO: 9001 सार्टिफिकेशन का हुआ अनावरण, हस्तपुस्तिका का भी विमोचन
एमपी का रहने वाला है पकड़ा गया आरोपी
- पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर आशीष तिवारी ने प्रेसवार्ता करके इस बात की जानकारी दी कि अति पिछड़े नक्सल जिले मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खाना किया जाता है।
- अवैध खाना के लिए पहाड़ों को उड़ाने के लिए विस्फोटक का प्रयोग होता है।
- बिना किसी परमिट के बाहरी राज्यों से विस्फोटक लाकर पत्थर खदानों में इसका धड़ल्ले से प्रयोग होता है।
मासूम बच्चों से अश्लीलता करने वाला कलयुगी शिक्षक गिरफ्तार
- पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि हर्रा जंगल के ग्राम बड़ौही में स्थित प्राइमरी पाठशाला के पास एक पिकअप से 405 पीस विस्फोटक, 600 पीस गुल्ला डेटानेटर, तार और राड ले जाये जा रहे हैं।
युवती से गैंगरेप कर अर्धनग्न अवस्था में जंगलों में फेंका
- पुलिस ने इस सूचना पर घेराबंदी करके मध्यप्रदेश के रहने वाले संदीप सिंह भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया।
- बताया जा रहा है कि आरोपी विनय मिश्रा नामक व्यक्ति को विस्फोटक देने जा रहा था।
- पुलिस अब विनय की तलाश में जुट जाएगी।
- पकड़े गए विस्फोटक का (detonator recovered) वजन लगभग 200 किग्रा बताया जा रहा है।