गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं है। लखनऊ में पिछले दिनों सैकड़ों झोपड़ियों में लगी आग का दर्द लोग भूल भी नहीं पाए थे कि सोमवार सुबह फिर काकोरी थानाक्षेत्र के मलहा गांव में भयंकर आग लग जाने से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गए।
लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में आग लगने से घर जलकर खाक हो गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को देकर सबमर्सिबल से आग बुझानी शुरू की।
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित मलहा गांव में भीषण आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। सूचना पाकर जब तक पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक 27 मवेशी सहित लाखों रूपये का घरेलू सामान नगदी अनाज जलकर खाक हो गया।
इस अग्निकांड में दो लोग गम्भीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हे बलराम पुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
थानाक्षेत्र के मलहा गांव में रहने वाले सरजू रावत के घर में सोमवार दोपहर करीब ग्यारह बजे चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था। तभी चूल्हे से निकली चिंगारी उनके छप्पर पर जाकर गिर गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक छप्पर से लपटें निकलने लगीं।
आग इतनी भयंकर लगी थी कि छप्परों के नीचे छांव में खूंटे से बंधे मवेशी चीखते रहे लेकिन आग के विकराल रूप के चलते कोई उनकी जान न बचा सका।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें