Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊः काकोरी के मलहा गांव में आग की चपेट में आकर कई मवेशियों की दर्दनाक मौत।

गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं है। लखनऊ में पिछले दिनों सैकड़ों झोपड़ियों में लगी आग का दर्द लोग भूल भी नहीं पाए थे कि सोमवार सुबह फिर काकोरी थानाक्षेत्र के मलहा गांव में भयंकर आग लग जाने से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गए।
लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में आग लगने से घर जलकर खाक हो गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को देकर सबमर्सिबल से आग बुझानी शुरू की।

karori

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित मलहा गांव में भीषण आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। सूचना पाकर जब तक पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक 27 मवेशी सहित लाखों रूपये का घरेलू सामान नगदी अनाज जलकर खाक हो गया।
इस अग्निकांड में दो लोग गम्भीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हे बलराम पुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

थानाक्षेत्र के मलहा गांव में रहने वाले सरजू रावत के घर में सोमवार दोपहर करीब ग्यारह बजे चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था। तभी चूल्हे से निकली चिंगारी उनके छप्पर पर जाकर गिर गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक छप्पर से लपटें निकलने लगीं।
आग इतनी भयंकर लगी थी कि छप्परों के नीचे छांव में खूंटे से बंधे मवेशी चीखते रहे लेकिन आग के विकराल रूप के चलते कोई उनकी जान न बचा सका।

Related posts

रायबरेली: शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करने का आरोप

Shivani Awasthi
6 years ago

ट्रांसपोर्ट नगर डिपो पहुंची आज छठी मेट्रो रेल, एमडी ने किया निरीक्षण!

Sudhir Kumar
7 years ago

हरदोई-इंसानियत की गवाह बनी बंदर की शव यात्रा

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version