Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रदेश के 59 शहरों का मास्टर प्लान अंतिम चरण में – जानिए क्या आपका शहर हैं इस लिस्ट में?

master-plan-of-59-cities-of-the-state-in-the-final-stage

master-plan-of-59-cities-of-the-state-in-the-final-stage

प्रदेश के 59 शहरों का मास्टर प्लान अंतिम चरण में – जानिए क्या आपका शहर हैं इस लिस्ट में?

प्रदेश के 59 शहरों का मास्टर प्लान अंतिम चरण में है।

इनमें से 56 शहरों के प्लान को नवंबर को मंजूरी शासन स्तर से दे दी जाएगी।

आवास विभाग चाहता है कि जिन शहरों का सिटी डवलपमेंट और लॉजिस्टिक प्लान बनाया जाएगा, उसे इससे जोड़ दिया जाए।

इससे इन शहरों में सुनियोजित विकास के लिए जमीनों के भू-उपयोग बदलने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।

प्रदेश के 13 शहरों लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, झांसी, मथुरा, बरेली, मेरठ, आगरा, चित्रकूट, वाराणसी, प्रयागराज का सिटी डवलपमेंट प्लान बनाया जा रहा है।

सात शहरों गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी व मेरठ का लॉजिस्टिक प्लान बनाया जा रहा है।

ये शहर धार्मिक और पर्यटन के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

इसीलिए इन शहरों में अन्य शहरों की अपेक्षा अतिरिक्त सुविधाएं देने की तैयारियां हैं।

सिटी डवपलमेंट प्लान में शहर में लोगों की जरूरतों के हिसाब से सुविधाएं विकसित करने की व्यवस्था की जाएगी।

मास्टर प्लान का इसको हिस्सा बनाने से इनके लिए जमीनें पहले से ही आरक्षित कर दी जाएंगी कि कहां पर क्या सुविधाएं होंगी।

इससे यह फायदा होगा कि निर्माण के समय न तो जमीनें खोजनी होगी और न ही भू-उपयोग बदलने का झंझट होगा। निर्माण कार्य की जब भी जरूरत होगी काम शुरू करा दिया जाएगा।

आवास विभाग का मानना है कि जरूरत के आधार पर सुविधाएं मिलने से व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के द्वार खुलेंगे।

इसीलिए इन तीनों प्लान को जल्द अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

लखनऊ: समाजवादी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Yogita
6 years ago

पति खड़ा देखता था मकान मालिक ने महिला को लगा दी आग!

Sudhir Kumar
8 years ago

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर विधायक निधि को लेकर दिशा निर्देश जारी

Desk
4 years ago
Exit mobile version