मथुरा – यूपी के मथुरा में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गये जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, वही दिल्ली आगरा हाईवे रूट दोनों तरफ से हुआ बाधित हो गया मौके पर पहुंचे रेलवे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मरम्मत और मालगाड़ी के डिब्बों को ट्रैक पर चढ़ाने के कार्य मे जुट गए।
#मथुरा। मालगाडी के चार डिब्बे पटरी से उतरे,मौके पर पर पहुंचे रेलवे अधिकारी मरम्मत कार्य में जुटे वृंदावन कोतवाली इलाके के चीता करा कस्बे के पास की घटना. @RailMinIndia pic.twitter.com/fj0sCHhc4n
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 30, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी दिल्ली से आगरा की तरफ जा रही थी, अचानक वृंदावन के छटीकरा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया, ट्रेन के डब्बे पटरी से उतरने के कारण ट्रेन क्षतिग्रस्त हो गई और दिल्ली आगरा हाईवे रूट दोनों तरफ से बाधित हो गया, जिसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित हो गई, वही मालगाड़ी के डिब्बे उतरने की सूचना पाकर मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए और मरम्मत कार्य में जुट गए, रेलवे अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। कि आखिरकार ट्रेन किस कारण से पटरी से उतरी, अभी तक ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।