मथुरा- राष्ट्रीय लोक दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एसएसपी से की मुलाकात
मथुरा-
हाल ही के दिनों में थाना मगोर्रा क्षेत्र के एक गांव में बीएसपी को वोट देने को लेकर मारपीट हुई थी मारपीट के मामले को लेकर आज राष्ट्रीय लोक दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एसएसपी से की मुलाकात |
विगत दिनों पूर्व थाना मगोर्रा के गांव अड्डा में कुछ दबंगों द्वारा एक परिवार पर हमला बोला गया था इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ था वायरल वीडियो में दिखाया गया था कि राष्ट्रीय लोक दल का कार्यकर्ता वोट ना देने पर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे रहा है इसी बात से परेशान होकर पीड़ित परिवार ने गांव छोड़ने की बात भी कही थी इसके बाद मामले को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई और आनन-फानन में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई | इसी बात को लेकर आज राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसएसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा तीन सदस्य एक प्रतिनिधिमंडल पूरे मामले को लेकर मथुरा भेजा गया है | एसएसपी कार्यालय पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति का राष्ट्रीय लोक दल से कोई भी नाता नहीं है वह राष्ट्रीय लोक दल का सक्रिय कार्यकर्ता नहीं है विपक्षियों द्वारा इस मामले को तूल दिया जा रहा है जबकि पूरा मामला क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर है | साथ ही प्रतिनिधिमण्डल नें गांव जाकर पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की | इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए जिससे कि सच सबके सामने आ सके |
Report:-Jay