मथुरा| राया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई परिजनों ने चिकित्सक सहित अस्पताल स्टॉफ पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। बंसे निवासी मनोज ने बताया कि रविवार रात्रि को वो अपनी पत्नी रीना को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राया पहुंचे आरोप है कि जहाँ पहले तो मौजूद स्टॉफ ने डिलीवरी के लिए आना कानी की। लेकिन ज्यादा मान मनोब्बल करने पर डिलीवरी के लिए तैयार हुई। सरकारी अस्पतालों में सभी सुविधाएं निःशुल्क होने के बाद भी सुविधा शुल्क लेने के बाद डिलीवरी की।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, लापरवाही से बच्चे की मौत|

परिजनों का आरोप है चिकित्सक व स्टॉफ नर्स की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई। घटना के संबंध में पीड़ित मनोज ने स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक व स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही इस मामले में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनई के प्रभारी डॉ अनुज चौधरी ने बताया कि मरीज रीना देवी को 13 सितंबर को रात 11 बजे अस्पताल लाया गया था जबकि लेवर पेन काफी पहले से हो रहा था और हमारे पास जांच का कोई रिकॉर्ड नहीं था।मरीज ने जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच शुरु कर दी गई है।जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इनपुट-जय 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें