Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा: क्लाइंट को प्लॉट दिखाने जा रही युवती को हथियारबंद बदमाशों ने किया दुराचार का प्रयास।

मथुरा: पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद लूट ,चोरी ,अपहरण और दुराचार जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। हवस के भूखे दरिंदे युवतियों को हथियारों के बल पर अपनी हवस का शिकार बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

ऐसा ही मामला है सोमवार की शाम थाना हाईवे के क्षेत्र बाजना में देखने को मिला एक क्लाइंट को प्लॉट दिखाने जा रही युवती को हथियारबंद बदमाशों ने दबोच लिया।और हथियारों के बल पर उक्त युवती के साथ न केवल छेड़छाड़ की गई बल्कि उसे जमीन पर गिरा कर दुराचार का प्रयास किया गया। युवती द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बमुश्किल युवती को दरिंदों से छुड़ाया है।वहीं पड़ोस में काम कर रहे एक युवक ने उक्त घटना का वीडियो भी बना लिया है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है।

दरअसल एक युवती सोमवार की शाम अपने क्लाइंट बबलू पुत्र सियाराम के साथ प्लाट दिखाने गई थी। वहीं पर युवती को अकेला देख हुक्मी व दाऊजी पुत्र धन सिंह निवासी बाजना रामकिशन चंद्रभान पुत्र मनोहरी निवासी मेडू नगला हेमराज निवासी राल ने बुरी नियत से दबोच लिया और दुराचार का प्रयास किया।

जिसका युवती द्वारा विरोध करने पर उसे हत्यारों से डराया धमकाया गया। साथ ही उसके साथ आए ग्राहक को भी एक अन्य साथी ने दबोच लिया। लेकिन युवती द्वारा शोर मचाने पर और पहले से वीडियो बना रहे। एक शख्स ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर उक्त युवती को दरिंदों के चुंगल से बचाया।

एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना हाईवे पर एक युवती द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें युवती ने चार युवकों द्वारा युवती के मारपीट,गाली गलौज और दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर लिया गया है।घटना की छानबीन की जा रही है।

इनपुट: जय

Related posts

शीतकालीन सत्र के दौरान कुछ यूँ नजर आये CM योगी-आजम

Divyang Dixit
7 years ago

अखिलेश सरकार के मील के पत्थर को कोई नहीं छू सकेगा- अरविंद सिंह गोप

Shashank
7 years ago

फिर लाखों की डकैती, चौकी इंचार्ज सहित तीन निलंबित!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version