Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा- बांके बिहारी मंदिर बना जंग का अखाड़ा- विस्तृत रिपोर्ट-वीडियो के साथ।

mathura-banke-bihari-temple-became-the-battlefield-of-war

mathura-banke-bihari-temple-became-the-battlefield-of-war

मथुरा- बांके बिहारी मंदिर बना जंग का अखाड़ा- विस्तृत रिपोर्ट-वीडियो के साथ।

मथुरा-

वृन्दावन का विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर आज एक बार फिर अखाड़ा बन गया जब पैसे लेकर दर्शन कराने को लेकर के मंदिर के दो गोस्वामी आपस में भिड़ गए और फिर एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलते का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है वीडियो वायरल होने के बाद जहां पूरा मंदिर प्रशासन हरकत में आ गया है वही वीडियो में पिटने वाले गोस्वामी के द्वारा वृंदावन थाना कोतवाली में दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत की गई है कि मंदिर के सेवायत गोस्वामी द्वारा एक साथ मिलकर श्रद्धालु की भांति दर्शन करने गए मोहित गोस्वामी के ऊपर हमला बोलते हुए छह गोस्वामी ने उसके साथ मारपीट की है इस मारपीट में जहां मोहित गोस्वामी के कई चोटें आई हैं वही उसके दांत टूटने की भी शिकायत की गई है पुलिस के द्वारा जहां गोस्वामी की शिकायत पर जांच पड़ताल की जा रही है वहीं बांके बिहारी में हुई इस शर्मनाक घटना के बाद फिर विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी द्वारा शर्मसार करने का काम किया गया है पीड़ित गोस्वामी ने बताया कि मै भक्तों की भांति दर्शन करने गया था लेकिन वहां पर इस समय से सेवायत गोस्वामियों द्वारा मुझे रोक दिया गया और कई कई हजार रुपए लेकर भगवान बांके बिहारी के चरण छू आने के लिए भक्तों से पैसे लिए जा रहे थे और उन्हें ऊपर मंदिर में बुलाकर दर्शन कराए जा रहे थे जो कि सरासर गलत है मैंने जब इसका उनसे कारण पूछा तो और दर्शन करने की बात कही तो एक साथ 6 लोगों ने मिलकर मेरे साथ सरेआम मंदिर में मारपीट की है और इस मारपीट का वीडियो भी अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है अब मैं यहां थाने आकर अपनी शिकायत दर्ज कराने आया हूं और प्रशासन से मेरे साथ मारपीट करने वाले सभी गोस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगा रहा हूं इसी के साथ थाने आय ने गोस्वामीयों ने भी मोहित गोस्वामी के साथ हुई एक घटना की निंदा की

Report – Jay

Related posts

हम यूपी में सरकार बनाने जा रहे हैं- रामगोपाल यादव!

UP.org Editor
8 years ago

डीएम किए जाएंगे सम्मानित, मतदाता दिवस पर दिया जाएगा सम्मान, केंद्रीय निर्वाचन आयोग करेगा सम्मानित, बेहतर चुनावी प्रक्रिया के लिए सम्मान।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सपा और प्रसपा अलग-अलग मनाएंगी मुलायम सिंह यादव का 80वां जन्मदिन

Shashank
6 years ago
Exit mobile version