Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा- जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही सभी पार्टियों के नेता और प्रत्याशी मतदाओं लुभाने में जुट गए हैं।

mathura-candidates-of-all-the-parties-have-started-wooing-the-voters

mathura-candidates-of-all-the-parties-have-started-wooing-the-voters

मथुरा- जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही सभी पार्टियों के नेता और प्रत्याशी मतदाओं लुभाने में जुट गए हैं।

जगह-जगह रैलियों के माध्यम से अपनी सरकार आने पर युवाओं को रोजगार , किसानों को बिजली पानी मुफ्त मुहैया कराने के लोक लुभावने वादे कर रहे हैं।

शनिवार को मथुरा जनपद की मांट विधानसभा में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मांट के स्थित ब्रज आदर्श इंटर कालेज के मैदान में एक सभा को संबोधित किया। सपा का रथ जैसे ही मैदान में पहुंचा सपा रालोद समर्थकों ने जोर जोर से जयकारे देना चालू कर दिया।

गठबंधन प्रत्याशी संजय लाठर के समर्थन में सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने संयुक्त सभा को संबोधित किया।

जयंत चौधरी ने 2012 के चुनाव को दोहराते हुए कहा कि जितने वोटों से मांट की जनता ने मुझे जिताया था उससे कहीं अधिक जीत से आप लोग लाठर को जिता कर विधानसभा में भेजेंगे यही चौधरी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कहा कि आने वाली फरवरी को साइकिल के बटन को इतना दबाओ कि किसान विरोधी सरकार का सिंहासन हिल जाये।

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार आयेगी तो किसानों के टयूवल का पानी मुफ्त मिलेगा व 300 यूनिट घरेलू बिजली बिल मुफ्त तथा युवाओं को रोजगार दिया जायेगा।

भर्ती प्रक्रिया को जल्दी किया जायेगा तथा जो युवा ओवरेज हो रहे हैं उनके लिए उम्र सीमा में इजाफा किया जायेगा।

बार बार जिस तरीके से पेपर ऑउट हो जाते हैं इसके लिए कोई ऐसी तरकीब निकाली जाएगी कि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके |

Report – Jay

Related posts

पुलिस ने 30 खाद बरामद की बरामद

kumar Rahul
7 years ago

लखनऊ : यूपीडा की वेबसाइट का नवीनीकृत होम पेज हुआ लांच 

Bhupendra Singh Chauhan
7 years ago

पुलिस के हत्थे चढ़ा छिनैती गिरोह,बड़ी संख्या में मोबाइल व आभूषण बरामद

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version