मथुरा: थाना नौहझील क्षेत्र के गांव जरेलिया में जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी सघंर्ष हो गया एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायररिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से दूसरे पक्ष के राजेश व कलुआ गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
वायरल हुआ वीडियो।
मिली जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार को राजेश पुत्र साहब सिंह अपने मकान पर लेंटर डलवा रहे थे वही पड़ोस में जयप्रकाश उर्फ गोपीसिंह का भी मकान बन रहा है जिसके बराबर में ग्राम समाज की खाली जमीन पड़ी हुई है वही राजेश ने जब जयप्रकाश से कहा की यह जमीन मंदिर की है और मंदिर की जमीन को मत घेरो तो जयप्रकाश उर्फ गोपी सिंह ने फायर शुरू कर दिए जोकि साधु वेश में है और फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें राजेश पुत्र साहब सिंह व कलुआ पुत्र राजू के सहित पशुओं के भी छर्रे लग गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं थाना प्रभारी नौहझील लोकेश भाटी नें बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दे दी गई है जिस पर मुकदमा लिख विधिक कार्रवाई की जा रही है
इनपुट- जय