मथुरा-जिलाधिकारी और सीएमओ ने तालाब में छोड़ी मछली
शहर के बीच में रेलवे कॉलोनी के समीप तालाब में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और सीएमओ डॉ रचना गुप्ता ने गंबूसिया मछलियाँ छोड़ी हैं| यह मछलियाँ डेंगू के लार्वा को खाती हैं जो तालाब में या खड़े पानी में होता है.
हम आपको गंबूसिया की खासियत बताने जा रहे हैं…
इस मछली को लोग कहीं भी किसी भी प्रकार के तालाब, गड्ढे, नाली या गटर में डाल सकते हैं, जो मच्छर के लार्वा को खा जाएगी। – इस मछली का मुख्य भोजन मच्छरों का लार्वा है। -इस मछली की सबसे खास बात ये है कि यह अंडे नहीं देती, बल्कि बच्चे देती है।
पानी पर अंडे देने वाले मच्छरों के लार्वा को ही मच्छर पैदा होने से पहले ही यह मछली चट कर जाएगी और मच्छरों की बढ़ती तादाद पर रोक लगेगी l आपको बता दें एक गम्बूसिया मछली 24 घंटे में 100 से 300 लार्वा खा सकती है l गम्बूसिया मछली को ग्रो होने में 3 से 6 महीने का वक़्त लगता है l
Report – Jay