मथुरा: पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी श्रंखला में मथुरा के थाना रिफाइनरी इलाके के कोयला गांव निवासी गैंगस्टर अपराधी हरीश शर्मा की 5 करोड़ 3 लाख रूपये की संपत्ति कुर्क की गई है। गैंगस्टर अपराधी हरीश के विरुद्ध मथुरा जनपद में कुल 24 मुकदमा पंजीकृत थे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर आज जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कदम्ब बिहार और कोयला गांव पहुंचकर हरीश शर्मा की 6 संपत्तियां जब्त की। यह संपत्ति 5 करोड़ 3 लाख रुपये की बताई गई है।
एसपी सिटी उदय शंकर सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा कुख्यात अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से एकत्रित की गई संपत्ति के जब्ती करण का अभियान चलाया जा रहा है।
आज इसी के तहत थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गैंगस्टर अपराधी हरीश शर्मा की 5 करोड़ 3 लाख 37 हजार रुपए की संपत्ति को जब्त किया गया है।
वहीं तहसीलदार का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गेंगस्टर अपराधी की सम्पत्ति कुर्क की गई है। जिला प्रशासन ने शासन के निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही शुरु कर दीं है । यह बदमाश जनपद के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था।
इनपुट: जय