मथुरा डबल मर्डर केस और चार करोड़ रुपए के ज्वैलरी लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। मथुरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। ये बयान मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने दिया है।
हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें मथुरा में हुए हादसे का बेहद दुख है। हेमा ने बताया कि पीडि़तों से मिलने के लिए 24 मई को मथुरा आएंगी। इसके साथ ही हेमा मालिनी ने पुलिस अधिकारियों से फोन पर पूरी घटना के बारे में जानकारी भी ली।
#मथुरा बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने दो व्यापारियों की हत्या पर जताया दुःख।
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 19, 2017
राजस्थान पुलिस करेगी मथुरा पुलिस की मदद
- बीते गुरुवार को राजस्थान के भरतपुर से आईपीएस अफसर सुरेंद्र सिंह कविया मथुरा पहुंचे।
- सुरेंद्र सिंह कविया ने घटनस्थल का निरीक्षण किया।
- पुलिस ने आशंका जताई कि इस घटना के पीछे बॉर्डर से सटे हुए इलाके के अपराधी भी हो सकते हैं।
- ऐसे में खास रणनीति बनाकर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
ये है पूरा मामला
- सोमवार देर शाम होली गेट के अंदर बेहद संकरी कोयला गली में स्थित मयंक चेन्स के ज्वेलरी शो-रूम में घुसकर
- दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने जमकर 10 मिनट तक तांडव मचाया।
- मुंह में रुमाल बांधे और हेलमेट लगाये असलाह धारी बदमाशों ने करीब आठ किलो सोना लूट लिया।
- बदमाशों ने विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर शोरूम मालिक विकास अग्रवाल और कारोबारी मेघ अग्रवाल की हत्या भी कर दी।
- एसएसपी विनोद मिश्रा की मानें तो लूट की वारदात में चार बदमाश शामिल हैं।
- वहीं, सनसनीखेज वारदात के बाद भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ने सीओ, थाना प्रभारी और एसपी सिटी को बर्खास्त करने की मांग की है।
मृतक के परिजनों ने लगाया सांठ-गांठ का आरोप
- राजस्थान पुलिस जब मृतक के परिजनों से मिलने पहुंची तो पीडि़त परिवार फूट-फूटकर रोने लगा।
- मृतक के पिता का आरोप ‘सभी अपराध को पुलिस की मदद से अंजाम दिया जाता है।’
- मृतक के पिता ने एसएसपी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग भी की है।