मथुरा में हुए डबल मर्डर और चार करोड़ रुपए लूट के मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्‍थान पुलिस भी मदद करेगी।

  • गुरुवार को राजस्‍थान के भरतपुर के आईपीएस अफसर सुरेंद्र सिंह कविया अपने अन्‍य साथियों के साथ मथुरा पहुंचे।
  • यहां पहुंचकर उन्‍होंने सबसे पहले घटनास्‍थल का निरीक्षण किया।
  • बता दें, मथुरा जिला राजस्‍थान बॉर्डर से सटा हुआ है।
  • ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बॉर्डर की दूसरी तरफ के बदमाश भी इस घटना को अंजाम दे सकते हैं।


रणनीति बनाकर आरोपियों को पकड़ेंगे

  • मथुरा पहुंचकर आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह कविया ने मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की।
  • कविया ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्‍द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
  • उन्‍होंने कहा कि आरोपियों का स्‍कैच बनाकर बॉर्डर से सटे इलाकों में आरोपियों की तलाश की जाएगी।

क्‍या है पूरा मामला

  • सोमवार देर शाम होली गेट के अंदर बेहद संकरी कोयला गली में स्थित मयंक चेन्स के ज्वेलरी शो-रूम में घुसकर
  • दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने जमकर 10 मिनट तक तांडव मचाया।
  • मुंह में रुमाल बांधे और हेलमेट लगाये असलाह धारी बदमाशों ने करीब आठ किलो सोना लूट लिया।
  • बदमाशों ने विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर शोरूम मालिक विकास अग्रवाल और कारोबारी मेघ अग्रवाल की हत्या भी कर दी।
  • एसएसपी विनोद मिश्रा की मानें तो लूट की वारदात में चार बदमाश शामिल हैं।
  • वहीं सनसनीखेज वारदात के बाद भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ने सीओ, थाना प्रभारी और एसपी सिटी को बर्खास्त करने की मांग की है।

    मृतक के परिजनों ने लगाया सांठ-गांठ का आरोप

  • राजस्‍थान पुलिस जब मृतक के परिजनों से मिलने पहुंची तो पीडि़त परिवार फूट-फूटकर रोने लगा।
  • मृतक के पिता का आरोप ‘सभी अपराध को पुलिस की मदद से अंजाम दिया जाता है।’
  • मृतक के पिता ने एसएसपी समेत अन्‍य पुलिसकर्मियों को बर्खास्‍त करने की मांग भी की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें