मथुरा : थाना सदर बाजार क्षेत्र के माली मोहल्ले के रहने वाले कैलाशी का दूसरे नंबर का पुत्र रूपेश जिसकी उम्र 11 वर्ष बताई जा रही है शनिवार दोपहर को घर से अपने मित्रों के साथ खेलने के लिए बाहर निकला था लेकिन जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और उन्होंने आसपास बच्चे को खोजने का प्रयास किया लेकिन कोई भी पता नहीं चला।
#मथुरा :11 वर्षीय बच्चे के अपहरण की सूचना।
कल दोपहर से गायब था नाबालिक बच्चा।
सुबह परिजनों से फोन कर अपहरणकर्ताओं ने मांगी पांच लाख रुपए की फिरौती।बच्चे के परिजनों ने कराई रिपोर्ट दर्ज, @mathurapolice ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश की शुरु।थाना सदर बाजार इलाके के औरंगाबाद की घटना pic.twitter.com/gXVp6OGvM3— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 4, 2020
देर शाम होने पर परिजनों द्वारा पुलिस को अवगत कराया और पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली। रविवार सुबह उसके पिता कैलाशी के फोन पर एक फोन आता है और इसमें लगभग पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग की जाती है और कहा जाता है कि उनका बेटा उनके पास है अगर पांच लाख का इंतजाम हो सकता है तो उसको करें और इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया।
इसकी सूचना पर एसपी सिटी उदय शंकर सिंह सीओ वरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लोगों से पूछताछ की पूछताछ में अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने लोगों से जानकारी की और उनके नंबर पर आई कॉल के आधार पर टीमें गठित कर बच्चे को जल्द से जल्द बरामद करने की बात कही।
एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि गांव औरंगाबाद से एक बच्चे के अपहरण की सूचना मिली हैं। बच्चे की बरामदगी के लिए पांच टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने की बात पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी जांच चल रही है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
रिपोर्ट- जय