ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (shrikant sharma) आज मथुरा के दौरे पर हैं. मथुरा के दौरे पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. योगी सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्य को उन्होंने जनता के बीच रखा.
#मथुरा : ऊर्जा मंत्री @ptshrikant ने BPL कार्ड धारकों के लिए निशुल्क विद्युत कनेक्शन कैंप का किया शुभारम्भ! pic.twitter.com/Shkmqv5D6g
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 23, 2017
श्रीकांत शर्मा ने गिनाई उपलब्धियां:
- श्रीकांत शर्मा ने मथुरा में BPL कार्ड धारकों के लिए निशुल्क विद्युत कनेक्शन कैंप का शुभारम्भ किया.
- उन्होंने कहा कि योगी सरकार 100 दिनों में विकास के मुद्दे पर काम करती रही है.
- ऊर्जा मंत्री ने यह भी कहा कि आम आदमी की तरह काम कर रहा हूं.
- इसके अलावा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस इटली में मन लगा रहता है.
- इसलिए पार्टी पूरे सरकार देश का विकास करने को लेकर तत्पर नहीं थी.
- पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि बीपीएल कार्ड धारकों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं.
- बिजली सप्लाई को और बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए विभाग काम कर रहा है.
- उसके लिए उचित दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.
- ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश से अपराध ख़त्म करना हमारा उद्देश्य है.
- उन्होंने योगी सरकार की योजनाओं को जमीन पर प्रभावी ढंग से लागू करने की बात भी कही.