मथुरा जनपद के नौहझील क्षेत्र के गांव छिनपारई में बुधवार को जब एक युवक अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर लाया
मथुरा-
शादियों में दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराने का चलन बढ़ता जा रहा है। मथुरा जनपद के नौहझील क्षेत्र के गांव छिनपारई में बुधवार को जब एक युवक अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर लाया तो उसे देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गया। हेलीकॉप्टर के लिए गांव में हेलीपैड भी बनाया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नौहझील क्षेत्र के गांव छिनपारई निवासी मेजर विजेंद्र सिंह अपने पुत्र व पुत्रवधू को गाजियाबाद से शादी के बाद हेलीकॉप्टर से गांव छिनपराई लेकर पहुंचे। मेजर विजेंद्र सिंह ने बताया कि मैं मेजर पद से रिटायर हूं मैंने तो जहाज और हेलीकॉप्टर में पूर्व में भी बहुत यात्राएं की हैं। लेकिन बेटा और पुत्र वधू की खुशी के लिए मैं हेलीकॉप्टर से इनको लेकर अपने गांव आया हूं। वहीं नवविवाहित दुल्हन प्रिया चौधरी जब अपने पति दिव्यांग चौधरी के साथ हेलीकॉप्टर से उतरी तो ग्रामीणों ने बैण्ड बाजे और डीजे के साथ स्वागत सम्मान किया। दुल्हन बनी प्रिया ने बताया कि यह मेरे जीवन में सबसे ज्यादा खुशी के पल है और मुझे बहुत खुशी है| इस लैंडिंग के मौके पर नौहझील थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर मौजूद रही।
Report – Jay
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए
Uttar Pradesh News को Twitter पर फॉलो करें |
Uttar Pradesh News के Facebook से जुड़े |
Uttar Pradesh News के Youtube से जुड़े |
उत्तर प्रदेश की खबरें |