मथुरा: मंगल बाजार न लगने से सैकड़ों परिवारों अब आजीविका चलाने का संकट आन पड़ा है। थाना शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित जुबली पार्क में मंगल बाजार सप्ताह में मंगल के दिन लगाया जाता था जिसमें पुराने से लेकर नया माल सस्ते दामों में आसानी से लोगों को उपलब्ध हो जाता था जिसकी खरीदारी के लिए मथुरा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से लोग आते हैं लेकिन जुबली पार्क में मल्टी लेवल पार्किंग बनाए जाने से बाजार लगाने का स्थान बदल दिया गया और सभी फुटकर दुकानदारों को पास ही के मैदान में बाजार लगाने के लिए अनुमति दे दी गई लेकिन लॉकडाउन के चलते इस बाजार को बंद करा दिया गया और पिछले कई माह से यह बाजार बंद पड़ा है।
नही मिली बाजार लगाने की अनुमति।
लेकिन सप्ताह में 1 दिन लगने वाले बाजार के चलते फुटकर दुकानदार यहां अपनी दुकान लगाकर आजीविका चला रहे थे लेकिन लॉकडाउन में कई तरह की छूट मिलने के बावजूद भी मंगल बाजार नहीं लग रहा है जिसके चलते फुटकर दुकानदारों के ऊपर भुखमरी का संकट मंडरा रहा है मंगल के दिन बाजार लगाने आए दुकानदारों को पुलिस द्वारा हटा दिया गया और वह बाजार लगाने के लिए मिन्नतें करते नजर आए लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा दुकानदारों की कोई सुनवाई नहीं की गयी।
अब आजीविका चलाने का संकट।
इस संबंध में दुकान लगाने वाली महिला ने बताया कि वह कई वर्षों से यहां पुराने कपड़े बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते काफी दिनों से घर में बैठे हुए हैं और इस कारण घर में जरूरत के सामान व खाने-पीने की चीजों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही किराए पर रह कर अपना जीवन यापन कर रहे लोगों को मकान मालिक द्वारा किराए देने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है अब इस स्थिति में बाजार नहीं लगेगा तो अन्य जरूरत व खाने पीने के सामान व मकान मालिक का किराया कहां से दिया जाएगा इस बाजार को ना लगने से सैकड़ों की तादाद में परिवार पर आजीविका चलाने की संकट आन पड़ी है।
रिपोर्ट- जय शाश्वत